People Gather Around Bonfire to Get Relief from Cold: अयोध्या (Ayodhya, UP) में कड़कड़ाती सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और तापमान में गिरावट ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शाम ढलते ही गलियों, चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर लोग अलाव (Bonfire) के आसपास इकट्ठा होकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर भारत में शीतलहर अपनी रफ्तार पकड़ चुकी है, लेकिन अयोध्या में इसका असर और भी तेज़ है क्योंकि यहां सुबह-शाम ठंडी हवा लोगों को कंपा रही है। ऐसे में शहरवासियों के लिए अलाव ही सबसे बड़ा सहारा बन गया है। यही वजह है कि ‘Ayodhya People Gather Around Bonfire Visuals’ और ‘Ayodhya Cold Wave Rea’ जैसी खबरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से ट्रेंड कर रही हैं।

READ MORE: Lucknow Mayor Sushma Kharkwal ने CM Yogi Adityanath का पत्र बांटकर किया बड़ा जनसंपर्क अभियान
शहर में कई इलाकों में लोग समूह बनाकर लकड़ियां इकट्ठा कर रहे हैं और वहीं पर अलाव जलाकर रात गुजार रहे हैं। रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर, सब्जी विक्रेता, मंदिरों में सेवा करने वाले लोग और स्थानीय निवासी सभी के चेहरे पर ठंड से जूझने की लाचारी साफ दिखाई दे रही है, लेकिन अलाव उनकी सबसे बड़ी उम्मीद बनकर सामने आता है। कई लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन बढ़ती ठंड के हिसाब से संख्या कम पड़ रही है। वहीं, युवाओं और स्वयंसेवी संगठनों ने भी जरूरतमंदों तक कंबल और गर्म कपड़े पहुंचाने की मुहिम शुरू की है।
अयोध्या के कई स्थानीय लोगों का कहना है कि रामनगरी में इस बार ठंड पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा तीखी महसूस हो रही है। सुबह की धुंध और रात की बर्फीली हवा ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि लोग देर रात तक घरों से निकलने से बच रहे हैं। रोज़गार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, क्योंकि कई असंगठित क्षेत्र के कामगार ठंड में लंबे समय तक काम नहीं कर पा रहे हैं। इसके बावजूद चौक, नयाघाट, हनुमानगढ़ी, रामलला मार्ग और मंदिर क्षेत्र के आसपास अलाव के दृश्य (Visuals) लगातार सामने आ रहे हैं। इन जगहों पर लोगों ने बताया कि अलाव के पास बैठना न सिर्फ राहत देता है, बल्कि ठंड में मनोबल भी बनाए रखता है।
कुछ बुजुर्गों ने कहा कि पहले के समय में गांवों-शहरों में सामूहिक अलाव एक परंपरा की तरह था, लेकिन अब शहरीकरण और व्यस्त जीवनशैली के कारण ऐसा कम देखने को मिलता है। हालांकि अयोध्या में बढ़ती ठंड ने इस परंपरा को फिर से जीवित कर दिया है, जहां लोग किसी भी वर्ग या समुदाय की परवाह किए बिना एक जगह बैठकर गर्माहट साझा कर रहे हैं। कई युवाओं ने बताया कि वे रोज़ रात दोस्तों और परिवार के साथ अलाव के पास बैठते हैं, चाय पीते हैं और सर्दी से थोड़ी राहत पाते हैं।
अलाव के आसपास जुटी भीड़ से साफ है कि अयोध्या में सर्दी की मार कितनी गहरी है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाए और ज़रूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जाएं, क्योंकि अभी ठंड का असली दौर बाकी है। फिलहाल, अयोध्या के लोगों के लिए अलाव ही उम्मीद की किरण बनकर रातों को गर्माहट दे रहा है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
