Devkinandan Thakur: देवकीनंदन ठाकुर भारत में लंबे समय से सनातन बोर्ड की मांग लगातार उठा रहे हैं। यह मांग मुख्य रूप से इसलिए भी ज़रूरी है, ताकि सनातन धर्म की शिक्षा, परंपराओं और संस्कारों को सुरक्षित संजोकर रखा जा सके। लेकिन अब देवकीनंदन ठाकुर की यह मांग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीयों के बीच भी जोर-शोर से गूंज रही है। देवकीनंदन ठाकुर को विदेशों से भी इसका भरपूर समर्थन मिल रहा है। पहले ये वीडियो देखिए, फिर आपको पूरी कहानी बताते हैं।
Read More: करौली सरकार जैसे पाखंडी को जूतों से मारूंगी, महामंडलेश्वर राधानंद गिरी
मौजूदा समय में देवकीनंदन ठाकुर यूएस न्यू जर्सी के दौरे पर हैं। देशभर में सनातन बोर्ड की मांग को लेकर सनातन यात्राएं निकाल रहे हैं, जगह-जगह सनातन बोर्ड के महत्व को समझा रहे हैं, आह्वान कर रहे हैं और सनातन बोर्ड की मांग को लगातार उठा रहे हैं। इस अवसर पर न्यू जर्सी के दुर्गा टेंपल में खचाखच भरे पंडाल में देवकीनंदन ठाकुर ने श्रद्धालुओं से पूछा कि, सनातन बोर्ड बनना चाहिए या नहीं? तो सभी श्रद्धालुओं ने सनातन बोर्ड का भरपूर समर्थन किया। न्यू जर्सी में कथा के समापन दिवस के मौके पर भारी संख्या में प्रवासी भारतीय श्रद्धालु वहां पहुंचे थे। सुनिए, सनातन बोर्ड की आवाज को प्रवासी भारतीयों ने कैसे बुलंद किया।
Read More: Aishwarya Rai और बेटी Aaradhya का GSB Ganpati Pandal दौरा: फैंस संग शेयर की खुशियां
इस दौरान न्यू जर्सी के दुर्गा टेंपल में भीड़ इतनी थी कि पूरे मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। तस्वीरें आप देख सकते हैं, समझ सकते हैं। ऐसे में पूरे जनसैलाब ने सनातन बोर्ड का समर्थन भरपूर किया। देखिए तस्वीरों में।

अब ऐसे में कुछ लोगों का सवाल होगा कि आखिर सनातन बोर्ड देश में क्यों बनना चाहिए। चलिए, ये भी आपको समझाते हैं। सनातन बोर्ड एक ऐसा बोर्ड बनाने की मांग है, जो सनातन धर्म के सिद्धांतों, ग्रंथों और परंपराओं की सही व्याख्या करेगा और उनकी शिक्षा को समाज तक पहुंचाएगा। आने वाली पीढ़ियों तक भारतीय संस्कृति और धर्म की मूल जड़ें सुरक्षित रहेंगी। क्योंकि देश में संस्कृत भाषा का ज्ञान, गुरुकुल और गौशालाएं विलुप्ति की कगार पर हैं। ऐसे में सभी मठ-मंदिर सरकारी कब्जे से मुक्त होने चाहिए और उनका पैसा सनातन बोर्ड के द्वारा सनातन संस्कृति के रख-रखाव में लगाया जाए।

Read More: मुंबई की रात में स्टार्स का जलवा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की गऊरी गणपति में ग्लैमर और हॉट लुक्स
अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। वहां रहने वाले सनातन धर्म अनुयायियों का भी देवकीनंदन ठाकुर को पूर्ण समर्थन है। उनका कहना है कि विदेशी परिवेश में अपनी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखना बड़ी चुनौती है। ऐसे में देवकीनंदन ठाकुर भी चाहते हैं कि एक सनातन बोर्ड जरूर हो, जो सही दिशा में धार्मिक शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा दे सके।
देवकीनंदन ठाकुर द्वारा उठाई जा रही सनातन बोर्ड की मांग का असर अब दुनियाभर में दिख रहा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाती है। आप सनातन बोर्ड का कितना समर्थन करते हैं? हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि देवकीनंदन ठाकुर की इस मांग को ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन मिल सके।
Follow Us: YouTube| Sanatan Guru Gyan | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
