Vrindavan News। दुनियाभर में प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर एक बार फिर विवाद और मारपीट की घटना को लेकर चर्चा में है। रविवार को मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान अचानक श्रद्धालुओं और निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच जोरदार झड़प हो गई। यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने हुआ, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव करने के बजाय तमाशबीन बनकर सब देखा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
SEE MOREछ ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान हरिद्वार के गाजीवाली गांव में तनाव, संत ने बताई साजिश की आशंका
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से आए कुछ श्रद्धालु मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे। भीड़ अधिक होने की वजह से सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को आगे बढ़ा रहे थे। इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई और मामला इतना बढ़ गया कि श्रद्धालु और निजी सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई।
पुलिस बनी रही मूकदर्शक
मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे। श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई होती रही, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मौके पर मौजूद लोग इस बात से हैरान रहे कि जब पुलिस वहां थी तो उसने झगड़ा क्यों नहीं रोका। इस रवैये से श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है।
READ MORE: शिवशक्ति धाम डासना में दो दिवसीय महाधिवेशन का हुआ आयोजन, यति जी ने पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी ली
चौकी प्रभारी ने क्या कहा?
घटना के बाद बांके बिहारी चौकी प्रभारी ने बताया कि दर्शन के दौरान आगे बढ़ने को लेकर विवाद हुआ था। दिल्ली के श्रद्धालु और निजी सुरक्षाकर्मी आपस में उलझ गए। स्थिति को संभालने के लिए दोनों पक्षों को कोतवाली भेजा गया है। चौकी प्रभारी ने यह भी कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धालु बोले- हर बार दोहराई जाती है वही गलती
मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है। अक्सर भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के कारण मंदिर परिसर में धक्का-मुक्की और विवाद की स्थिति बनती है। श्रद्धालुओं का आरोप है कि निजी सुरक्षाकर्मी लोगों से अभद्र व्यवहार करते हैं। वहीं, कई बार पुलिस भी समय रहते हालात को संभालने में नाकाम रहती है।
Read More: करौली सरकार जैसे पाखंडी को जूतों से मारूंगी, महामंडलेश्वर राधानंद गिरी
सोशल मीडिया पर चर्चा
मंदिर परिसर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मी आपस में हाथापाई कर रहे हैं और पुलिसकर्मी तमाशा देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला मामला है और प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
Read :विदेशों में गूंजा सनातन बोर्ड का मुद्दा, देवकीनंदन ठाकुर को मिला प्रवासी भारतीयों का साथ
बांके बिहारी मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र है, जहां देश-विदेश से लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन बार-बार हो रही अव्यवस्था और विवाद मंदिर की छवि को खराब कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ ही निजी सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार पर भी कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। तभी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सकेगी।
Follow Us: YouTube| Sanatan Guru Gyan | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
देंखे वीडियो
