1. राजनीति का साफ़ ऐलान: ‘सीएम की कुर्सी पर कोई वैकेंसी नहीं’
Nitish Kumar Bihar CM 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से साफ कहा है कि अगर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनती है, तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा — “हमारे यहां कोई वैकेंसी नहीं है। नीतीश जी मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।” यह बयान ऐसे समय आया है जब महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है, और एनडीए के भीतर भी इस सवाल पर कयासबाज़ी चल रही थी कि सत्ता में लौटने पर मुख्यमंत्री कौन होगा।
READ MORE: ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत भारतीय सेना ने कठुआ के घाट गांव में बच्चों तक पहुंचाई शिक्षा की रोशनी
2. ‘बिहार को अंधेरे से रोशनी में लाने वाले हैं नीतीश कुमार’
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव की राजनीति में ज़मीन-आसमान का फर्क है। उनके शब्दों में, “नीतीश जी प्रकाश का प्रतीक हैं, जबकि लालू यादव अंधकार का। हमें लोगों को यह याद दिलाना होगा कि जंगलराज का क्या मतलब था।” उन्होंने कहा कि एनडीए की राजनीति विकास, रोज़गार और सामाजिक स्थिरता की राजनीति है, जबकि महागठबंधन केवल जातीय समीकरणों पर सवार होकर जनता को भ्रमित करता है।
3. ‘पीके के दावे खोखले हैं, बिहार में पलायन घटा है’
प्रशांत किशोर यानी पीके पर सवाल आने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वे उनके दावों को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा, “बिहार में पलायन पहले से कम हुआ है। आज गांवों में भी रोज़गार और शिक्षा के अवसर बढ़े हैं। जो लोग केवल नकारात्मक राजनीति करते हैं, उन्हें जनता बार-बार जवाब दे चुकी है।” सम्राट ने पीके के ‘जनसुराज अभियान’ को एक ‘राजनीतिक प्रयोग’ बताते हुए कहा कि यह ज़मीनी हकीकत से दूर है।
READ MORE: दक्षिण कश्मीर के किसान हाईवे बंद के दौरान कोल्ड स्टोरेज पर निर्भर, सेब उद्योग को मिली नई राहत
4. ‘विकास का नया ब्लूप्रिंट, निवेश का बड़ा लक्ष्य’
बिहार के विकास एजेंडे पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि एनडीए एक साझा विज़न डॉक्यूमेंट पर काम कर रहा है। उनके अनुसार, आने वाले पांच वर्षों में राज्य में 20 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने की योजना है।
उन्होंने बताया —
“हमारे पास पहले सिर्फ़ 7,282 एकड़ जमीन आरक्षित थी, लेकिन अब हमने 14,000 एकड़ ज़मीन ख़रीदी है। आने वाले वर्षों में 50,000 एकड़ का लैंड बैंक तैयार किया जाएगा, ताकि उद्योगों और निवेशकों को कोई दिक्कत न हो।”
सम्राट चौधरी ने कहा कि युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर सरकार का फोकस रहेगा।
5. ‘विकास की अधूरी कहानी को पूरा करेंगे’
इंटरव्यू के अंत में सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए का मकसद सिर्फ़ सत्ता में लौटना नहीं, बल्कि विकास की अधूरी कहानी को पूरा करना है।
उन्होंने याद दिलाया कि 1965 से 2005 के बीच बिहार विकास से कट गया था, और 2005 के बाद ही राज्य ने नई दिशा पकड़ी। अब समय है कि बिहार उद्योग, शिक्षा और रोज़गार के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो।
READ MORE: पुष्कर मेले में 1 करोड़ की घोड़ी ‘नगीना’ बनी आकर्षण का केंद्र
यह इंटरव्यू सिर्फ़ राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उस राजनीतिक कथा का हिस्सा है जहाँ सत्ता की गद्दी से ज़्यादा ‘विश्वसनीय चेहरा’ मायने रखता है। सम्राट चौधरी ने अपने शब्दों में साफ़ कर दिया कि नीतीश कुमार एनडीए की रोशनी हैं, और बिहार की राजनीति में अंधेरे की कोई जगह नहीं।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
