Ghaziabad Encounter: यूपी पुलिस ने एक बार फिर अपने तेज़ एक्शन से अपराधियों को करारा जवाब दिया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गाजियाबाद शहर में बढ़ती टप्पेबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई।
READ MORE: देवरिया की बेटी की पुकार, न्याय के इंतज़ार में टूटी हिम्मत, थानेदार की कलम अब भी खामोश, वीडियो वायरल
मुठभेड़ में तीनों के पैर में लगी गोली
सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भागने और फायरिंग करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल टप्पेबाजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
VIDEO देंखे
बरामदगी: नकद, हथियार और पहचान पत्र
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने ₹11,000 नकद, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, ये वही लोग हैं जो हाल ही में शहर में कई टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल थे।
READ MORE: भ्रष्टाचार की नई इबारत, जब अफसर ने अपनी ही पत्नी को दिलाई फर्जी नौकरी और खुद साइन किए वेतन बिल
कोतवाली नगर पुलिस की सराहनीय भूमिका
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने न केवल अपराधियों को पकड़ा बल्कि शहर में कानून-व्यवस्था पर भरोसा भी मजबूत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि “यूपी पुलिस हर अपराधी तक पहुंचेगी, चाहे वह कितना भी शातिर क्यों न हो।
सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ
गाजियाबाद में यह लगातार दूसरा बड़ा एनकाउंटर है, जिसने अपराधियों में डर का माहौल बना दिया है। आमजन में पुलिस के इस एक्शन की चर्चा है और सोशल मीडिया पर लोग यूपी पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं —
“Good Work UP Police” ट्रेंड कर रहा है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
