1. जनसभा में गूंजा “सियावर रामचंद्र की जय‘
Darbhanga Bihar: बिहार के दरभंगा में आयोजित विशाल जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की एकता, सुरक्षा और विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया में एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। सभा में “सियावर रामचंद्र की जय” के उद्घोष से पूरा मैदान गूंज उठा।
READ MORE: सीमांचल का शेर, अख्तरुल इमान, जिसने RJD-कांग्रेस की नींद उड़ा दी पढ़े पूरा अपडेट
2. ‘सबका साथ, सबका विकास” का दिया संदेश
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र पर चलते हुए समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने इस मौके पर युवाओं से आह्वान किया कि वे राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश पर ज़ोर देते हुए शाह ने कहा – “देश को एक लाख ऐसे युवाओं की जरूरत है जो राजनीति में न होकर भी देश के हर घर की बेटियों की तरह समाज की सेवा करें।’
देंखे वीडियो
READ MORE: देवरिया की बेटी की पुकार, न्याय के इंतज़ार में टूटी हिम्मत, थानेदार की कलम अब भी खामोश, वीडियो वायरल
3. मैथिली ठाकुर का संबोधन – ‘मिथिला मेरी पहचान‘
सभा में बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर (आलिनगर) ने भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने भावनात्मक लहजे में कहा कि मिथिला की माटी ने उन्हें आवाज दी है, और अब वे इसी धरती की सेवा के लिए राजनीति में आई हैं। मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं राजनीति नहीं, सेवा करने आई हूं। मिथिला मेरी आत्मा है, मेरी पहचान है। सभा के अंत में उन्होंने अपने भाई संजय सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि परिवार और संस्कृति दोनों ही इस भूमि की विरासत हैं।
READ MORE: ‘पच्चीस से तीस नरेंद्र और नीतीश’ संजय जायसवाल ने साफ किया, NDA में सीएम पद पर कोई विवाद नहीं
4. अमित शाह ने विपक्ष पर किया प्रहार
अपने संबोधन में अमित शाह ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो दल वर्षों तक बिहार के विकास को रोकते रहे, आज वही लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वह अभूतपूर्व हैं।
5. मिथिला के प्रति आस्था और संस्कृति पर जोर
सभा के दौरान अमित शाह ने मिथिला की परंपरा और संस्कृति का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मिथिला न सिर्फ विद्या और भक्ति की भूमि है, बल्कि यह भारत की अस्मिता और गौरव का प्रतीक भी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे मोदी सरकार के हाथों को और मजबूत करें ताकि “विकसित बिहार” का सपना साकार हो सके।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
