3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाकर उन्हें जीवनदान देने वाली पलक मुच्छल जी की कहानी
छोटी उम्र, बड़ा सपना, पलक मुच्छल मिशन
पलक मुच्छल हार्ट फाउंडेशन”
के
ज़रिए
3000 से ज़्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी
पलक मुच्छल ने संगीत जगत में भी बनाई पहचान
जहां सुरों से बहती है सेवा की गंगा, वहां जन्म लेती है पलक मुच्छल जैसी मिसाल।