India Wins Again: भारत की शानदार जीत ने पूरे देश को खुशी के समंदर में डुबो दिया। जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई और जीत भारत के नाम हुई, सड़कों पर जश्न का ऐसा माहौल देखने को मिला जैसे कोई त्योहार हो। उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक ढोल की थाप, पटाखों की आवाज़ और ‘भारत माता की जय’ के नारों ने आसमान गूंजा दिया।
READ MORE: महिला विश्व कप फाइनल में बजेगा बॉलीवुड का धमाका, सुनिधि चौहान करेंगी लाइव परफॉर्मेंस
देशभर में जश्न का माहौल
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, पटना और लखनऊ जैसी महानगरों से लेकर छोटे कस्बों तक, हर जगह लोग झूम उठे। क्रिकेट मैदानों, चौपालों और मोहल्लों में टीवी के सामने बैठे लोगों ने जीत के साथ ही नाचना-गाना शुरू कर दिया। ढोल, नगाड़े और बैंड की धुनों पर लोग झूमते दिखे। कई जगहों पर तो लोगों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी।
सोशल मीडिया पर छाया क्रिकेट फिवर
इंटरनेट पर भी भारत की जीत का जश्न देखने लायक था। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #IndiaWinsAgain, #TeamIndia और #Champions जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी भावनाएं तस्वीरों, वीडियो और मीम्स के ज़रिए ज़ाहिर कीं। खिलाड़ियों की तस्वीरों पर दिल और तिरंगे के इमोजी की बाढ़ आ गई।
READ MORE: इतिहास रचने को तैयार हरमनप्रीत की सेना, 2 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ंत
खिलाड़ियों के घरों के बाहर जश्न
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के घरों के बाहर भी फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे सितारों के फैंस उनके घरों के बाहर तिरंगे लहराते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सबने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर टीम को सलामी दी।
धार्मिक स्थलों पर भी हुई प्रार्थनाएं
कई जगहों पर लोगों ने मंदिरों, गुरुद्वारों और मस्जिदों में जाकर टीम इंडिया की जीत के लिए धन्यवाद दिया। वाराणसी, उज्जैन, अमृतसर और तिरुपति में विशेष पूजा-अर्चना की गई। लोगों ने कहा – ‘ये सिर्फ क्रिकेट की जीत नहीं, देश के गौरव की जीत है।’
READ MORE: सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ क्यों है निर्णायक, कप्तानी फॉर्म और भविष्य पर सबकी नजर
रातभर गूंजते रहे नारे
कई शहरों में फैंस पूरी रात सड़कों पर जश्न मनाते रहे। ढोल-नगाड़ों के बीच तिरंगा थामे युवाओं ने नारे लगाए , ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘चैंपियन टीम इंडिया ज़िंदाबाद।’ कई जगह पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त बंदोबस्त करने पड़े, लेकिन माहौल पूरी तरह उत्साह और गर्व से भरा रहा।
Follow Us: YouTube| Tv today Bharat Live | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
