Yogi Adityanath EWS Flats Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित डालीबाग इलाके में माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी । यह ऐतिहासिक क्षण उत्तर प्रदेश की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक माना जा रहा है, जिसके तहत सरकार ने माफिया और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीजीपी आवास के सामने एकता वन में आयोजित समारोह में सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत बने फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा बनाई गई इस योजना में कुल 72 फ्लैट्स तैयार किए गए हैं, जिनकी कीमत 10.70 लाख रुपये प्रति फ्लैट रखी गई है। इन फ्लैट्स को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए समर्पित किया गया है।
Read More: पोलस्ट्रैट और चाणक्य दोनों ने माना NDA की होगी धमाकेदार वापसी
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी की सख्त नीति के चलते प्रदेशभर में अवैध कब्जों पर कार्रवाई हुई। इसी क्रम में हजरतगंज के डालीबाग इलाके में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से 2,322 वर्गमीटर भूमि को मुक्त कराया गया था। इस भूमि पर अब गरीबों के सपनों का आशियाना खड़ा है- आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्लैट्स, जो सीएम की “माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश” की मुहिम को जमीनी रूप दे रहे हैं।
योजना में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के तहत 3 ब्लॉक्स में फ्लैट्स बनाए गए हैं, प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। यह प्रोजेक्ट 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित है, जो हजरतगंज, 1090 चौराहा, सिकंदरबाग और नरही जैसे प्रमुख इलाकों से केवल 5–10 मिनट की दूरी पर है। यहां स्वच्छ जल आपूर्ति, निर्बाध विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा प्रणाली और दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी गई है। साथ ही रोड और पार्क जैसे बाहरी विकास कार्य भी पूरे कर लिए गए हैं।
READ MORE: मैथिली ठाकुर का संदेश जनता का जोश, विकास का आधार, रफ्तार पकड़ चुका है बिहार
इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक खुले थे। पंजीकरण की अवधि समाप्त होने तक करीब 8,000 लोगों ने आवेदन किया। मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई और चयनित लाभार्थियों की सूची तैयार की गई। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी सौंपेंगे, जो सरकार की “सबका घर, सबका अधिकार” नीति का प्रतीक बनेगा।
READ MORE: महामंडलेश्वर हिमांगी सखी बनाम ममता कुलकर्णी विवाद, धर्म अखाड़ा और बयानबाज़ी का संग्राम
यह पहल केवल आवासीय योजना नहीं बल्कि योगी सरकार की माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक का सामाजिक परिणाम है। जहां कभी अपराधियों का कब्जा था, अब वहीं गरीब परिवारों का घर बसने जा रहा है। डालीबाग की यह परियोजना “नए उत्तर प्रदेश” की तस्वीर पेश कर रही है जहां भय नहीं, भरोसा बसता है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
