Bilaspur Train Accident 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर से चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा बिलासपुर-रायगढ़ रेल खंड पर हुआ, जहां एक एक्सप्रेस ट्रेन की जोरदार टक्कर खड़ी मालगाड़ी से हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा देर रात करीब 2 बजे के आसपास हुआ, जब अधिकतर यात्री सो रहे थे। अचानक तेज झटके से डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कई यात्री घायल हो गए और कुछ डिब्बों में लोग फंस गए।

READ MORE: NGT केस में 8 साल से अटका NH-163 चौड़ीकरण, संकरी सड़क पर 19 की दर्दनाक मौत
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बचाव दल ने क्रेन और गैस कटर की मदद से डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा से एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें भेजी गईं। घायलों को बिलासपुर के अपोलो और सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिक रूप से सिग्नल फेलियर या मानवीय त्रुटि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, इस मार्ग पर सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है और वैकल्पिक रूट से ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है।
READ MORE: भारत अरब लीग बैठक, व्यापार, ऊर्जा और संस्कृति में साझेदारी को नई दिशा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्री अपने सीट से गिर पड़े। कुछ डिब्बों के अंदर का दृश्य बेहद डरावना था। एक यात्री ने कहा, “हम नींद में थे, अचानक झटका लगा और पूरा डिब्बा हिल गया। हर तरफ चीखें सुनाई दे रही थीं।’
READ MORE: एयर इंडिया फ्लाइट AI174 की तकनीकी वजह से मंगोलिया में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही रेलवे मंत्रालय से इस हादसे की विस्तृत जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बिलासपुर का यह हादसा एक बार फिर रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। जब देशभर में हाईस्पीड और वंदे भारत जैसी ट्रेनों के परिचालन की बात हो रही है, तब ऐसे हादसे यात्रियों के मन में भय पैदा करते हैं। फिलहाल प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, और उम्मीद है कि घायल यात्रियों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
