Modi on Jungle Raj remark: बिहार चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राज्य में ‘जंगलराज’ की राजनीति पर तीखा हमला बोला। एक जनसभा में उन्होंने विपक्षी नेताओं पर सीधा निशाना साधते हुए कहा ‘ये लोग कहते हैं ‘मारब सिक्सर के’, और सिक्सर नहीं, छाती में 6 गोली मारने की बात करते हैं। यही है जंगलराज वालों का तौर-तरीका और यही उनका प्लान है।’ प्रधानमंत्री का यह बयान बिहार की सियासत में एक बार फिर अपराध और शासन व्यवस्था को लेकर बहस छेड़ गया है।
READ MORE: राहुल का ‘फ्रॉड’ दावा, चिराग का पलटवार- सेना का अपमान ! 25 लाख फर्जी वोटर लिस्ट में..
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने 15 साल पहले जंगलराज को देखा था, जब अपराध, अपहरण और भय का माहौल था। उन्होंने जनता से पूछा क्या आप फिर वही दिन देखना चाहते हैं?” मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने विकास, रोजगार और कानून व्यवस्था में सुधार लाया है, जबकि विपक्ष के पास न विकास का एजेंडा है, न जनता की भलाई की सोच। उन्होंने कहा, ये लोग ‘सिक्सर’ नहीं, हिंसा की राजनीति खेलते हैं। जनता की सुरक्षा, माताओं-बहनों की इज्जत और युवाओं के भविष्य से इनका कोई लेना-देना नहीं है।
दरअसल, हाल ही में विपक्षी खेमे से जुड़े एक स्थानीय नेता का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मंच से बोलते नज़र आए मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में। इस बयान को लेकर बीजेपी ने पूरे राज्य में विपक्ष पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।प्रधानमंत्री मोदी ने इसी संदर्भ में अपने भाषण में कहा यह मानसिकता बताती है कि जिनके पास विकास का मुद्दा नहीं, वो हिंसा को ही राजनीति का साधन बना चुके हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान को बीजेपी समर्थकों ने ‘जवाबी स्ट्राइक’ बताया, जबकि आरजेडी और कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक ड्रामा’ करार दिया है। महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा जनता को असल मुद्दों जैसे बेरोजगारी और महंगाई से भटकाने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि “जो भाषा मंच से गोली और सिक्सर की बात करे, वही असली जंगलराज का चेहरा है।
प्रधानमंत्री की रैली में भारी भीड़ उमड़ी। ‘डबल इंजन सरकार’ और ‘विकसित बिहार’ के नारे गूंजते रहे। मोदी ने कहा कि बिहार आज तेज़ी से आगे बढ़ रहा है एक्सप्रेस-वे, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और रोजगार मिशन पर काम चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी अगर जंगलराज वाले लौट आए, तो निवेशक भाग जाएंगे और फिर बिहार के नौजवानों को पलायन करना पड़ेगा।
READ MORE: एआई के सहारे करियर दिशा और परेशानियों का समाधान खोज रहे कर्मचारी
मारब सिक्सर के’ वाला विवाद अब चुनावी बहस का केंद्र बन गया है। एक ओर एनडीए इसे अराजक सोच की निशानी बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे “राजनीतिक ओवररिएक्शन कह रहा है। लेकिन इतना तय है कि इस बयान ने बिहार की सियासत में नया रंग भर दिया है — और हर पार्टी इसे अपने-अपने अंदाज़ में भुना रही है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
