Tej Pratap Yadav Bihar Election 2025: जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने सिरदला में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि अगर इस बार बिहार में महागठबंधन को सरकार बनाने का मौका मिला, तो चाभी मेरे पास होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य में पार्टी 44 सीटों पर चुनाव मैदान में है, और यदि धर्म सुरक्षित रहेगा, तभी राजनीति की दिशा सही रह सकती है। तेज प्रताप ने कहा कि जो अच्छा काम करे उसकी सराहना होनी चाहिए, और जो गलत करे, उससे जनता को सवाल पूछने चाहिए। उन्होंने अपने भाषण में धर्म, जनता और जनसेवा को राजनीति का आधार बताते हुए कहा, हमारा उद्देश्य सत्ता नहीं, सेवा है।
तेज प्रताप यादव ने साफ कहा कि वे कभी भी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में वापसी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, मैंने ठान लिया है कि अब वापसी नहीं करूंगा, भले ही इसके लिए मृत्यु को चुनना पड़े। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में तेज प्रताप को RJD से निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी।
ALSO READ: बिहार में पीएम मोदी ने किस भैया की सरकार का किया जिक्र, कट्टा-फिरौती, यही सब…
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने बताया कि उन्होंने हाल ही में भाजपा सांसद रवि किशन से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, रवि किशन भगवान के भक्त हैं और हम भी भक्त हैं। उनकी आस्था देखकर अच्छा लगा। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि वे हमेशा उसी के साथ खड़े रहेंगे जो बेरोजगारी दूर करने और युवाओं को रोजगार देने का काम करेगा।
ALSO READ: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले ‘जातिवाद नहीं, राष्ट्रवाद चाहिए
तेज प्रताप यादव के इस बयान को बिहार की राजनीति में एक नए समीकरण के रूप में देखा जा रहा है। वे लगातार धर्म आधारित राजनीति की बात कर रहे हैं और अपने आप को “जनता के बीच जनशक्ति” के रूप में स्थापित करने में जुटे हैं।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
