बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिहार के भीमपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर तीखे हमले किए और जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की।

Read More: एटा पुलिस की मानवीय पहल, थानेदार अमित कुमार ने दी इंसानियत की मिसाल
जंगलराज का प्रतीक बताया विपक्ष को
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार ने वर्षों तक जंगलराज का दौर देखा है, जब अपराध, अपहरण और भ्रष्टाचार आम बात थी। उन्होंने जनता को चेतावनी दी कि अगर ऐसी ताकतें दोबारा सत्ता में आईं, तो राज्य फिर अराजकता के उसी दौर में लौट जाएगा। योगी ने कहा, ‘राजद और कांग्रेस ने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया। एनडीए की सरकार ने विकास, सड़कों, बिजली और सुरक्षा का जो काम किया है, उसे जारी रखना जनता के हाथ में है।’
अपराधियों पर योगी का करारा तंज
अपने तीखे भाषण के अंदाज़ में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अपराध करने वालों का टिकट यमलोक तय है, विधानसभा नहीं।’ उनका इशारा साफ़ तौर पर उन नेताओं की ओर था, जिन पर आपराधिक मामलों के आरोप लगे हैं और जो विपक्षी दलों से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। योगी ने कहा कि बिहार को अब ‘बंदूक की धमकी नहीं, विकास की गारंटी’ चाहिए।
बिहार और यूपी के विकास मॉडल की तुलना
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार’ ने यूपी को माफियामुक्त राज्य बनाया है। उन्होंने दावा किया कि यही मॉडल बिहार में भी लागू होगा अगर जनता एनडीए को बहुमत से जिताती है। ‘आज यूपी में निवेश आ रहा है, उद्योग खुल रहे हैं, नौजवानों को नौकरी मिल रही है। बिहार में भी यही बदलाव लाना है,’
एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील
योगी ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और सुशासन की डबल गारंटी है। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी का संकल्प है ‘विकसित बिहार’, और नीतीश जी का मिशन है ‘सशक्त बिहार’। अब बिहार की जनता को तय करना है कि जंगलराज चाहिए या जनकल्याण।’
विपक्ष पर ‘परिवारवाद’ का आरोप
योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कहा कि कुछ दलों के लिए राजनीति ‘जनसेवा नहीं, पारिवारिक विरासत” बन चुकी है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब ‘वंशवाद’ से ऊपर उठ चुकी है और अब उसे ‘विकासवाद’ चाहिए।
सभा में उमड़ी भारी भीड़
भीमपुर की यह सभा चुनावी दृष्टि से अहम मानी जा रही है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता बिहार में भी लगातार बढ़ रही है, खासकर युवाओं और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं में। सभा स्थल पर ‘जय श्रीराम’ और ‘डबल इंजन की सरकार’ के नारे गूंजते रहे।
बिहार चुनाव 2025 में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। योगी आदित्यनाथ का यह हमला न सिर्फ विपक्ष पर सीधा वार माना जा रहा है, बल्कि NDA के चुनावी अभियान को और धार देने वाला भाषण बताया जा रहा है।अब देखना यह होगा कि बिहार की जनता किसे चुनती है ‘जंगलराज’ का अतीत या विकास का भविष्य।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
