Faridabad Terror Module AK-47 Recovery: देश की सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। फरीदाबाद में की गई कार्रवाई में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है लखनऊ की एक महिला डॉक्टर की स्विफ्ट डिज़ायर कार से AK-47 राइफल बरामद की गई है। यह वही कार थी जो फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर मुजम्मिल शकील के पास थी। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Read More: चीन से MBBS कर चुका डॉक्टर समेत तीन ISKP आतंकी गिरफ्तार,गुजरात ATS का बड़ा खुलासा
- महिला डॉक्टर शाहीन की गिरफ्तारी और बरामदगी
पीटीआई के अनुसार, लखनऊ की डॉ. शाहीन की स्विफ्ट डिज़ायर कार से AK-47 राइफल बरामद की गई। यह कार फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल शकील के पास थी, जो अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते थे। डॉ. शकील को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों डॉक्टरों के बीच लगातार संपर्क था और यह वाहन कई बार जम्मू-कश्मीर से हरियाणा के बीच चलता रहा था।
- धौज गांव से विस्फोटक और हथियारों का भंडाफोड़
यह गिरफ्तारी फरीदाबाद के धौज गांव में 360 किलोग्राम विस्फोटक और कई हथियार बरामद होने के अगले ही दिन हुई। यह विस्फोटक सामग्री पुलवामा के रहने वाले डॉक्टर मुजम्मिल शकील के किराए के घर से बरामद हुई थी। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने बताया कि यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गज़वत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था।
Also More: महिला पैसेंजर से की शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- अब तक आठ गिरफ्तारियां, तीन डॉक्टर शामिल
फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में अब तक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें तीन डॉक्टर शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था और इसके तार सीमापार संगठनों से भी जुड़े हो सकते हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
- 2,563 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी
पुलिस ने सोमवार को बताया कि फतेहपुर तगा गाँव में डॉ. मुजम्मिल शकील द्वारा किराए पर लिए गए दूसरे घर से लगभग 2,563 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट भी जब्त किया गया है। यह रासायनिक पदार्थ बड़े पैमाने पर धमाके या विस्फोटक निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है। इस बरामदगी के बाद घर के मालिक और एक मौलवी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
- पुलिस और एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन
फरीदाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया कि यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा है। उन्होंने कहा,
हमें आरोपियों द्वारा किराए पर लिए गए दो मकान मिले हैं। मौलवी की संपत्ति से अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। मौलाना इस्ताक से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी और जानकारी देना जल्दबाजी होगी।
Also Read: रांची में ड्रग्स रैकेट का बड़ा खुलासा, 23 साल की सेजल समेत चार गिरफ्तार, 28 लाख की ब्राउन शुगर बरामद
- संभावित आतंकी योजना और आगे की जांच
एजेंसियों को शक है कि यह मॉड्यूल देश के कई बड़े शहरों में हमलों की साजिश रच रहा था। बरामद हुए विस्फोटक और हथियारों की मात्रा देखकर माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़े आतंकी हमले में किया जा सकता था। फिलहाल NIA और ATS की टीमें भी जांच में शामिल हैं। डॉ. शाहीन को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए हवाई मार्ग से श्रीनगर ले जाया गया है, ताकि वहां के नेटवर्क से उनके संबंधों का पता लगाया जा सके । फरीदाबाद की इस कार्रवाई ने देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। डॉक्टर, शिक्षक और आम नागरिक जैसे पेशेवर वर्गों में आतंक के फैलते नेटवर्क की यह कहानी चौंकाने वाली है। पुलिस का कहना है कि आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं तथा बरामद हथियारों और विस्फोटकों की फॉरेंसिक जांच जारी है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
