Faridabad Terror Module Bust 2025: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए सात लोगों में दो डॉक्टर भी शामिल हैं, जो कश्मीर के रहने वाले हैं। ये दोनों डॉक्टर हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए। पुलिस के अनुसार, यह मॉड्यूल पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGH) से जुड़ा हुआ था और भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था।
Also More: हरियाणा के फरीदाबाद से एक आतंकी साजिश का भंडाफोड़, डॉक्टरों के घर से विस्फोटक बरामद
- पोस्टर जांच से खुला आतंकी नेटवर्क का राज
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब कश्मीर में कुछ इलाकों में संदिग्ध आतंकी पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों की जांच करते हुए पुलिस को कुछ डिजिटल सुराग मिले, जिनसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक नेटवर्क का पता चला। इसके बाद विभिन्न राज्यों में समन्वित कार्रवाई की गई।
- डॉक्टर के घर से विस्फोटक और डिजिटल डिवाइस बरामद
फरीदाबाद में पकड़े गए डॉक्टर के घर से पुलिस को विस्फोटक सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक टाइमिंग सर्किट, डेटोनेटर और कई संवेदनशील दस्तावेज मिले। पुलिस का कहना है कि आरोपी डॉक्टर ने अपने मेडिकल पेशे का इस्तेमाल आतंकी नेटवर्क के संपर्क बनाए रखने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए किया था।
Also More: दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज दिखा, काला मास्क पहने था आतंकी डॉक्टर उमर
- सात गिरफ्तारियां, कई राज्यों में फैला नेटवर्क
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस मॉड्यूल से अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें दो डॉक्टरों के अलावा तकनीकी सहायता देने वाले और फंडिंग चैनल से जुड़े लोग शामिल हैं। यह नेटवर्क न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था।
- ट्रांसनेशनल लिंक की पुष्टि
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस मॉड्यूल के विदेशी आतंकी संगठनों से संपर्क थे। इसमें पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद के हैंडलर्स शामिल थे, जो इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से निर्देश दे रहे थे। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि भारत में किन-किन स्थानों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी।
Also More: चीन से MBBS कर चुका डॉक्टर समेत तीन ISKP आतंकी गिरफ्तार,गुजरात ATS का बड़ा खुलासा
- सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त जांच
इस मामले की जांच अब एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के साथ मिलकर की जा रही है। जांच अधिकारी फंडिंग के अंतरराष्ट्रीय स्रोत, हथियारों की सप्लाई और डिजिटल नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। पुलिस ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। फरीदाबाद से शुरू हुई यह जांच अब एक बड़े अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क का खुलासा कर चुकी है। डॉक्टर जैसे शिक्षित व्यक्तियों की इसमें संलिप्तता सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है। यह मामला दिखाता है कि आतंकी संगठन अब भी भारत में नए रास्तों से अपनी गतिविधियों को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबल उनकी हर साजिश को नाकाम करने के लिए सतर्क हैं।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
