Devkinandan Thakur’s ‘Operation Sindoor 2: विश्वविख्यात कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार फिर अपने ओजस्वी और स्पष्ट वक्तव्य से देशभर में चर्चा का विषय बना दिया है। दिल्ली धमाके के बाद ठाकुर जी ने कहा कि अब समय आ गया है जब हर सनातनी को अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, जो जिस भाषा में समझे, उसे उसी भाषा में समझाओ, नहीं तो ऑपरेशन सिंदूर 2 करना पड़ेगा। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है, जिसे समर्थकों ने सनातन की चेतावनी करार दिया है।
Also More: दिल्ली से वृंदावन तक धीरेंद्र शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’, हर कदम पर दिखा राष्ट्रवादी जोश
धर्म बचाओ, देश बचेगा ठाकुर जी का आह्वान
देवकीनंदन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज का सबसे बड़ा संकट धर्म पर आक्रमण का है।उन्होंने कहा कि मुस्लिम और क्रिश्चन समाज अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा दे रहे हैं, परंतु सनातन परिवारों में यह परंपरा कमजोर पड़ गई है। आज मुस्लिम बच्चों को कुरान की हर आयत याद है, क्रिश्चन बच्चों को बाइबल के प्रत्येक उपदेश का ज्ञान है, लेकिन हमारे सनातनी बच्चों को यह तक नहीं पता कि गीता, रामायण और भागवत में क्या लिखा है। उन्होंने कहा कि यही वह समय है जब हमें अपने बच्चों को धर्म, संस्कृति और मूल्यों की शिक्षा देनी होगी, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपनी जड़ों से जुड़ी रहें।
दिल्ली धमाका और पाकिस्तान पर तीखा प्रहार
हाल ही में दिल्ली में हुए धमाके पर बोलते हुए ठाकुर जी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली ब्लास्ट पाकिस्तान की करतूत है। वो कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो कभी सीधी नहीं होती। भारत जितनी बार उसे समझाता है, उतनी ही बार वो आतंक की राह चुनता है।’ उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसी शहर पर हमला नहीं, बल्कि भारत की आस्था, शांति और संस्कृति पर प्रहार है। ठाकुर जी ने चेतावनी दी कि अब भारत को सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि वैचारिक और सांस्कृतिक मोर्चे पर भी जवाब देना होगा।
Also More: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले ‘जातिवाद नहीं, राष्ट्रवाद चाहिए
‘अगर अब नहीं जागे, तो आने वाली पीढ़ी उर्दू में पढ़ेगी इंटरव्यू’
ठाकुर जी ने बड़ी चिंता जताते हुए कहा कि अगर आज के माता-पिता और गुरु अपने बच्चों को सनातन संस्कृति की जानकारी नहीं देंगे, तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अगर हमने अभी अपने बच्चों को धर्म का ज्ञान नहीं दिया, तो आने वाले समय में आप मेरा इंटरव्यू देखेंगे, और उस पर उर्दू दिखाई देगी।’यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई लोगों ने इसे सनातन जागरण का आह्वान बताया है।
संत समाज की एकजुटता और सनातन रक्षा अभियान
ठाकुर जी ने यह भी कहा कि आज सभी संत, साधु और धर्माचार्य सनातन धर्म की रक्षा में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य समय नहीं, बल्कि संस्कृति को बचाने की निर्णायक घड़ी है। ‘धर्म, समाज और संस्कृति को बचाने का यही समय है। अगर हमने आज धर्म नहीं बचाया, तो आने वाला कल हमें माफ नहीं करेगा।’ ठाकुर जी ने युवाओं से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया के ज़रिए धार्मिक जागरूकता और भारतीय संस्कृति का प्रचार करें। उन्होंने कहा कि ‘हर युवा को अब डिजिटल युद्ध का योद्धा बनना होगा धर्म की रक्षा के लिए, सत्य की स्थापना के लिए।’
‘ऑपरेशन सिंदूर 2’ का प्रतीकात्मक अर्थ
देवकीनंदन ठाकुर के ऑपरेशन सिंदूर 2 बयान को लेकर लोग अलग-अलग व्याख्या कर रहे हैं।यह बयान प्रतीकात्मक रूप में धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए निर्णायक अभियान की ओर संकेत करता है।ठाकुर जी के समर्थकों ने इसे “धर्म की रक्षा का आह्वान” बताया है, जबकि कई लोगों ने इसे सनातन एकता का प्रतीक नारा माना है।
ALSO Read: अगर आपको दिखे सपने में भगवान, तो इसके पीछे छिपा है ये संकेत
सोशल मीडिया पर सनातन चेतना की लहर
देवकीनंदन ठाकुर का यह वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए लिखा,देश तभी बचेगा जब धर्म बचेगा। कई यूजर्स ने इसे सनातन जागरण की पुकार बताया और कहा कि ठाकुर जी ने आज पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
धर्म, संस्कृति और राष्ट्र एक सूत्र में
देवकीनंदन ठाकुर का संदेश स्पष्ट है, धर्म की रक्षा ही राष्ट्र की रक्षा है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हर सनातनी अपने घर, अपने बच्चों और समाज में धर्म का दीप जलाए। क्योंकि जब धर्म मजबूत होगा, तभी देश मजबूत होगा।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
