Delhi blast Jaish-e-Mohammed link: दिल्ली में हुए हालिया धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। सोमवार शाम राजधानी में हुई इस वारदात के बाद जांच एजेंसियों को कई बड़े सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि यह धमाका किसी आम आतंकी घटना की तरह नहीं था इसमें ऐसे लोग शामिल थे जो डॉक्टर, प्रोफेशनल और पढ़े-लिखे थे। यही वजह है कि जांच एजेंसियां अब इस मॉड्यूल को वाइट कॉलर टेरर नेटवर्क कह रही हैं। दिल्ली धमाके में दो बड़े लिंक सामने आए पहला, वही आतंकी मॉड्यूल जिसने धमाका अंजाम दिया; दूसरा, डॉ. शाहीन शाहिद, जिसकी कार से असॉल्ट राइफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।
Read More: पीएम मोदी LNJP अस्पताल पहुंचे, घायलों से मिले, बोले साजिश करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
- जैश की मैगज़ीन में छिपा ‘संकेत’
मई 2025 में प्रकाशित जैश-ए-मोहम्मद की मैगज़ीन “मदीना” के कवर पेज पर दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत सफदरजंग मकबरे की तस्वीर थी। इसके अंदर छपा था लेख गजवा-ए-हिंद और जिहाद की तैयारी करो। यह वही संदेश था जिसने जांच एजेंसियों का ध्यान खींचा। अब सवाल उठ रहा है क्या यह कोई “कूट संकेत” था कि दिल्ली जैश का अगला निशाना बनने जा रही थी? मैगज़ीन में भारत में इस्लामी शासन की बात और जेहाद के लिए तैयार रहो का आह्वान भी था।
Read More: झूठी खबरों ने मचाया हड़कंप, धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमामालिनी और बेटी ने दी सफाई
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया मसूद अजहर
भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में जैश के कई ठिकाने तबाह हुए और मसूद अजहर का परिवार भी मारा गया। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ढांचे को झकझोर दिया था। उसी के बाद से अजहर बदले की आग में जल रहा है। जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर में अजहर की बड़ी बहन के मारे जाने के बाद उसने अपनी छोटी बहन को भारत में महिलाओं की भर्ती की जिम्मेदारी दी। इसी मिशन के तहत डॉ. शाहीन शाहिद को महिलाओं को जेहादी नेटवर्क से जोड़ने का काम सौंपा गया।
- डॉक्टर शाहीन: जैश का गुप्त चेहरा
लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन शाहिद मेडिकल प्रोफेशनल हैं, लेकिन जांच में खुलासा हुआ है कि वह जैश की महिला शाखा ‘जमात-उल-मोमिनात’ की प्रमुख भर्तीकर्ता थीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी ATS ने संयुक्त अभियान चलाकर उसके लखनऊ स्थित घर की तलाशी ली। घर से डिजिटल उपकरण, कार, बाइक और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास बरामद हुआ। शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी से भी पूछताछ जारी है।
इस पूरी जांच में यह साफ हुआ कि जैश अब मेडिकल और प्रोफेशनल वर्ग को आतंक के नए चेहरे के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, ताकि कोई संदेह न कर सके।
- दिल्ली ब्लास्ट: ‘डॉक्टर’ बना आतंकी
दिल्ली धमाके में कार चलाने वाला आतंकी डॉ. उमर था, जिसने लाल किले के पास खुद को कार सहित उड़ा लिया। यह हमला न सिर्फ आत्मघाती था, बल्कि जैश की पुरानी रणनीति की याद भी दिलाता है, ठीक वैसे ही जैसे 2019 पुलवामा हमला हुआ था। भारत ने तब एयर स्ट्राइक के ज़रिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था, और अब एक बार फिर सवाल वही है क्या पाकिस्तान और जैश फिर पुराने रास्ते पर लौट आए हैं?
Read More: कट्टरपंथ की लैब से निकला इमाम इरफान जो डॉक्टरों को बना रहा था जिहाद का सिपाही
- आतंक के खिलाफ भारत की नई रणनीति
यह घटना साफ बताती है कि आतंक अब बदल गया है। बंदूकें वही हैं, पर चेहरे बदल गए हैं डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, ये सब अब जैश के ‘साइलेंट सोल्जर्स’ बन रहे हैं। भारत के लिए यह सिर्फ एक सुरक्षा चुनौती नहीं बल्कि ‘आंतरिक मानसिक जिहाद’ से निपटने की लड़ाई भी है। अब देश को सिर्फ बॉर्डर नहीं, बल्कि क्लासरूम और क्लिनिक में छिपे आतंकी दिमागों से भी लड़ना होगा। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस “वाइट कॉलर टेरर” के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश में हैं। देश के युवाओं को यह समझना होगा कि आतंक का कोई धर्म नहीं, और “जिहाद” के नाम पर फैलाया गया जहर इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
