Girija Oak Blue Saree Viral: मराठी सिनेमा की बेहद टैलेंटेड और एलीगेंट एक्ट्रेस गिरीजा ओक गोडबोले इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। एक इंटरव्यू में पहनी गई उनकी साधारण-सी नीली साड़ी, उनकी नेचुरल ब्यूटी और ग्रेसफुल पर्सनैलिटी ने इंटरनेट पर ऐसा जादू चलाया कि कुछ ही घंटों में वे X (ट्विटर) पर टॉप ट्रेंड बनने लगीं। नीली साड़ी में उनकी सादगी इतने लोगों का दिल जीत लेगी—किसी ने सोचा भी नहीं था।

कैसे बनीं गिरीजा ओक सोशल मीडिया सेंसेशन?
लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में गिरीजा का एक मजेदार किस्सा वायरल हुआ। उन्होंने बताया कि कॉलेज में उनके फिजिक्स प्रोफेसर ने गलती से पूछा, ‘What are babes?’
Also More: झूठी खबरों ने मचाया हड़कंप, धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमामालिनी और बेटी ने दी सफाई
कुछ सेकंड के लिए पूरी क्लास शॉक्ड! फिर पता चला कि सर असल में waves कहना चाहते थे। बस, यही छोटा-सा क्लिप इंटरनेट की हवा पकड़ गया। उनकी मुस्कान, उनकी नर्म आवाज़, और नीली साड़ी में उनका बेहद खूबसूरत लुक — सबने मिलकर गिरीजा को रातोंरात वायरल स्टार बना दिया।
वायरल होने पर गिरीजा की रिएक्शन ‘ट्रेंड आते-जाते रहते हैं’
गिरीजा बताती हैं कि जब वीडियो ट्रेंड करने लगा, तब वह रिहर्सल में थीं। फोन लगातार बज रहा था, दोस्तों के मैसेज आ रहे थे ‘गिरीजा, तुम ट्रेंड कर रही हो!’ उनका जवाब बेहद क्लासी था ।
ALSO MORE: रिवा अरोड़ा की मुस्कान और फैशन का तड़का, कैमरों के सामने फिर छाईं ग्लैमरस अंदाज़ में

‘ट्रेंड आते-जाते रहते हैं, लेकिन मेरा काम हमेशा मेरे साथ रहेगा। अगर इस वायरल होने से लोग मुझे और मेरे काम को पहचानें, तो यही मेरे लिए बड़ी बात है।’ कुछ फैनपेज ने उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल भी किया, लेकिन मराठी दर्शकों ने गर्व से कहा, ‘अब पूरी दुनिया जान रही है कि गिरीजा ओक कौन हैं!’ फिल्मी दुनिया से पुराना रिश्ता एक स्टार फैमिली गिरीजा ऐसे परिवार से आती हैं जहां एक्टिंग एक कल्चर की तरह है।
पिता: गिरीश ओक मराठी इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर
ससुर: सुनील गोडबोले- निर्माता
पति: सुहृद गोडबोले- फिल्ममेकर
गिरीजा कहती हैं,
‘हमारे घर में कला को समझा जाता है, इसलिए मुझे खुद को समझाने की जरूरत नहीं पड़ती।’ ‘तारे ज़मीन पर से जवान तक एक चमकदार फ़िल्मी सफर नागपुर में जन्मी गिरीजा ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की। उनकी चुनिंदा हिंदी फिल्मों में शामिल हैं:
तारे ज़मीन पर (2007)
शोर इन द सिटी (2010)
जवान (2023) जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की मराठी फिल्मों में भी वे अपनी नैचुरल एक्टिंग, खूबसूरत स्क्रीन प्रेज़ेंस और सहज अभिव्यक्ति के लिए हमेशा सराही जाती रही हैं।
READ MORE: जब मुंबई की गलियों में संजना सांघी बिखेरी जलवा, सिंपल लुक में भी दिखीं सुपर ग्लैम!
अगला धमाका गिरीजा की नई वेब सीरीज़ ‘थेरेपी शेरेपी’
वायरल वीडियो के बाद उनकी नई वेब सीरीज़ ‘Therapy Sherapy’ को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। फैंस को अब सिर्फ उनका इंटरव्यू नहीं, बल्कि पूरा शो देखने का इंतजार है।
सादगी में छिपा ग्लैमर यही है गिरीजा ओक का मैजिक
गिरीजा ओक आज सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि इंटरनेट की नई सेंसेशन बन चुकी हैं। नीली साड़ी में उनकी नैचुरल ब्यूटी, उनकी कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज और सच्ची मुस्कान यह सब मिलकर उन्हें एक अलग ही लीग में खड़ा करते हैं। उनकी मानें तो viral होना बस एक पल है, ‘असल पहचान वो काम है जो हमेशा दिलों में रहता है।’ और सच में गिरीजा ओक ने इस बार सिर्फ इंटरव्यू नहीं दिया…उन्होंने इंटरनेट पर अपनी सादगी और ग्लैमर का जादू चलाकर एक नई पहचान बना ली।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
