ICC U19 World Cup 2026 Schedule: ICC ने आखिरकार वो ऐलान कर दिया है जिसका दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे—U19 Men’s Cricket World Cup 2026 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। ग्लोबल स्टारडम की राह पर बढ़ते युवा क्रिकेटर्स के लिए यह टूर्नामेंट किसी चमकते रेड कार्पेट से कम नहीं, जहां हर गेंद, हर रन और हर जीत एक नए सुपरस्टार का जन्म लिखती है। जिम्बाब्वे और नामीबिया 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे, और 41 मुकाबलों के इस क्रिकेट पर्व में 16 टीमें भविष्य की झंझावाती प्रतिभा को सामने लाने को तैयार हैं।
भारत बनाम USA से होगी धमाकेदार शुरुआत
ओपनिंग डे पर ही भारत की एंट्री ब्लॉकबस्टर अंदाज़ में होगी। 5 बार की चैंपियन टीम इंडिया 15 जनवरी को USA से भिड़ेगी। उसी दिन मेजबान जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से होगा और सबसे बड़ी बात पहली बार ICC U19 मंच पर उतरने जा रही तंजानिया की टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने इतिहास का नया अध्याय लिखेगी। मैच पांच प्रतिष्ठित वेन्यू पर होंगे हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (जिम्बाब्वे), जबकि नामीबिया में मुकाबले होंगे Namibia Cricket Ground और HP Oval पर।
Read More: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम बनेगा स्पोर्ट्स सिटी, खेल मंत्रालय की नई महत्वाकांक्षी योजना
टूर्नामेंट स्ट्रक्चर भी उतना ही दमदार
16 टीमों को चार ग्रुप्स में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी, जहां से आगे की जंग सेमीफाइनल और फिर हरारे में होने वाले बड़े फाइनल तक जाएगी। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 16 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि 17 जनवरी को भारत बनाम बांग्लादेश का हाई-वोल्टेज मुकाबला Bulawayo में खेला जाएगा जिसे टूर्नामेंट के शुरुआती ‘ग्लैम मैच’ की उपाधि दी जा रही है।
ग्रुप्स का पूरा ड्रामा—कौन किससे टकराएगा?
ग्रुप A: India, Bangladesh, USA, New Zealand
ग्रुप B: Zimbabwe, Pakistan, England, Scotland
ग्रुप C: Australia, Ireland, Japan, Sri Lanka
ग्रुप D: Tanzania, West Indies, Afghanistan, South Africa
इन ग्रुप्स में हर मुकाबला युवा प्रतिभा की चमक दिखाने का मंच बनेगा। खासकर तंजानिया की डेब्यू एंट्री- ICC के चेयरमैन जय शाह के शब्दों में, “यह टूर्नामेंट नए सपनों को ज्वाला देने वाला है… यहां से ही अगली पीढ़ी के आइकॉन निकलते हैं।’
Read More: मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने सिर्फ 11 गेंदों में जड़ी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी
क्रिकेट में नई चमक का आगमन– जय शाह का बयान
ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा कि U19 वर्ल्ड कप सिर्फ टूर्नामेंट नहीं, क्रिकेट के भविष्य को गढ़ने वाली भट्टी है। जहां ब्रायन लारा, जयसूर्या, विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और शुभमन गिल जैसे सितारों की चमक शुरू हुई। 2026 संस्करण में हम एक बार फिर ऐसे नाम उभरते देखेंगे जो आने वाले वर्षों में दुनिया पर राज करेंगे। उन्होंने तंजानिया का स्वागत करते हुए कहा, “ये टूर्नामेंट असली ग्लोबल प्लेटफॉर्म है—जहां हर युवा अपने देश की उम्मीद बनकर मैदान में उतरता है।’
Read More: अर्धशतक से चूके शुभमन गिल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 168 रन का टारगेट दिया
ग्लैमरस तैयारियां पूरी– टीमें रेडी टू रोल
सभी टीमों की एंट्री 8 जनवरी से शुरू होगी और 9 से 14 जनवरी तक वार्म-अप मुकाबले होंगे। यानी क्रिकेट का माहौल गर्म करने के लिए पूरा इंतज़ाम पहले से कर दिया गया है। और फिर 15 जनवरी से रंगीन जर्सियां, तेज़ रोशनी में चमकती युवा आंखें, कैमरों की फ्लैश, दर्शकों का शोर ये सब मिलकर U19 World Cup को एक पूरा ‘ग्लैमर-पैक्ड’ शो में बदल देंगे।
6 फरवरी को होगा भव्य फ़ाइनल
महान फाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 6 फरवरी को खेला जाएगा जहां क्रिकेट का अगला सुपरस्टार जन्म लेगा। यह सिर्फ एक कप जीतने की लड़ाई नहीं, बल्कि अपने नाम को भविष्य के क्रिकेट इतिहास में दर्ज करने का मौका है।
Follow Us: YouTube| Tv today Bharat Live | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
