Split ends problem in winter: सर्दियों का मौसम जहां ठंडक और आराम लेकर आता है, वहीं यह बालों के लिए कई तरह की परेशानियां भी पैदा करता है। खासकर सर्दियों में दो मुंहे बाल की समस्या (Split Ends in Winter) बेहद आम हो जाती है। रूखापन, नमी की कमी और गलत हेयर केयर के कारण बालों के सिरे फटने लगते हैं, जिससे बाल कमजोर, बेजान और रूखे नजर आते हैं। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो यह समस्या बालों की लंबाई और मजबूती दोनों को प्रभावित करती है।
READ MORE: सेहत के लिए रामबाण कचनार, डायबिटीज मरीजों के लिए भी लाभदायी
सर्दियों में हवा में नमी कम हो जाती है, जिसका सीधा असर बालों पर पड़ता है। ठंडी हवाएं बालों की प्राकृतिक नमी छीन लेती हैं। इसके अलावा गर्म पानी से बाल धोना, बार-बार ब्लो ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल और पोषण की कमी भी दो मुंहे बालों की बड़ी वजह बनते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सर्दियों में बालों की सही देखभाल की जाए।
सबसे पहले बात करते हैं तेल मालिश की। सर्दियों में सप्ताह में कम से कम दो बार नारियल तेल, बादाम तेल या आर्गन ऑयल से सिर और बालों की मालिश करें। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और सिरे मजबूत होते हैं। गुनगुने तेल से मालिश करने पर रक्त संचार भी बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ में सुधार आता है।
READ MORE: Husband के साथ Airport पहुंची Madhuri Dixit, Smile के साथ दिए Glamorous Poses, Fans हुए फिदा
दूसरा अहम उपाय है सही शैंपू और कंडीशनर का चयन। सर्दियों में सल्फेट-फ्री और मॉइस्चराइजिंग शैंपू का इस्तेमाल करें। हर बार शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं, खासकर बालों के सिरों पर। इससे बालों में नमी बनी रहती है और दो मुंहे बाल बनने की संभावना कम होती है।
घरेलू हेयर मास्क भी सर्दियों में दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में कारगर होते हैं। अंडा और दही का मास्क, केले और शहद का मास्क या एलोवेरा जेल बालों को गहराई से पोषण देता है। सप्ताह में एक बार इन मास्क का इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और मजबूत बनते हैं।
READ MORE: टाइट जूते? अब दर्द और Shoe Bite को कहें बाय-बाय!
इसके साथ ही गर्म पानी से बाल धोने से बचें। बहुत ज्यादा गर्म पानी बालों की नमी को खत्म कर देता है। कोशिश करें कि गुनगुने या सामान्य पानी से ही बाल धोएं। साथ ही गीले बालों में कंघी करने से बचें, क्योंकि इस समय बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं।
डाइट का भी बालों की सेहत से गहरा संबंध है। सर्दियों में प्रोटीन, आयरन और विटामिन-ई से भरपूर आहार लें। हरी सब्जियां, नट्स, बीज, अंडे और फल बालों को अंदर से मजबूती देते हैं। पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है, क्योंकि शरीर में नमी की कमी बालों को भी नुकसान पहुंचाती है।
अंत में, हर 6–8 हफ्ते में बालों के सिरे ट्रिम करवाना न भूलें। इससे दो मुंहे बाल आगे फैलने से रुकते हैं और बाल हेल्दी दिखते हैं। सही देखभाल और नियमित रूटीन अपनाकर सर्दियों में भी दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है और बालों को नई मजबूती दी जा सकती है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
