Desi Dance With Confidence: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो लोगों की सोच, नजरिए और ट्रेंड तीनों को झकझोर देता है। इस बार जो वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, वह न सिर्फ एक डांस वीडियो है, बल्कि बदलते भारतीय समाज की तस्वीर भी पेश करता है। हरी साड़ी, लंबा घूंघट और पारंपरिक माहौल पहली नजर में यह किसी गांव की संकोची बहू की झलक देता है। लेकिन जैसे ही म्यूजिक बजता है, तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है।
READ MORE: माधुरी दीक्षित का गुलाबी लहंगे में रॉयल अंदाज़,मुस्कान ने चुराया फैंस का दिल
इस वायरल वीडियो में बहू का किरदार निभा रही हैं नित्या कांबले। वीडियो में नित्या अपने ही घर के कमरे में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डांस करती नजर आती हैं। सामने बेड पर बैठी उनकी सासू मां चाय की चुस्की लेते हुए बेहद शांत और सपोर्टिव अंदाज में बहू का डांस एंजॉय कर रही हैं। यही सीन इस वीडियो को बाकी वायरल रील्स से अलग बनाता है।
READ MORE: नीली साड़ी में छाईं मराठी एक्ट्रेस, इंटरव्यू क्लिप हुआ वायरल
डांस के लिए चुना गया गाना है इंटरनेशनल गर्ल ग्रुप KATSEYE का पॉपुलर लैटिन-पॉप ट्रैक Gabriela। इस गाने पर नित्या के हाथों के मूवमेंट्स, कमर की लचक और एक्सप्रेशन्स इतने सटीक हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं। साड़ी और घूंघट जैसे पारंपरिक पहनावे में इस तरह का ग्रेसफुल और एनर्जेटिक डांस सोशल मीडिया यूजर्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
READ MORE: काशी में एक दिन भगवान शिव और माँ पार्वती की प्यारी नगरी में चाय की चुस्की लेती कंगना रनौत
यही वजह है कि यह वीडियो आग की तरह फैल चुका है। अब तक इसे करीब 64 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और लगभग 5 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी तारीफों की बाढ़ आई हुई है। कोई लिख रहा है ऐसी सपोर्टिव सासू मां सबको मिले”, तो कोई कहता है ये तो अपने इलाके की सबसे कूल भाभी निकलीं। कई यूजर्स ने खासतौर पर नित्या के हाथों के मूव्स को किलर बताया है।
READ MORE: 3000 बच्चों को जीवनदान पलक मुच्छल की दिल छू लेने वाली कहानी
इस वीडियो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें परंपरा और आधुनिकता का टकराव नहीं, बल्कि खूबसूरत मेल दिखाई देता है। एक तरफ गांव, साड़ी और घूंघट का प्रतीकात्मक ‘संस्कार’ है, तो दूसरी तरफ आत्मविश्वास, कला और एक्सप्रेशन की आज़ादी। सासू मां का सहज और पॉजिटिव रिएक्शन इस मैसेज को और मजबूत करता है कि सपोर्ट मिलने पर महिलाएं किसी भी फ्रेम को तोड़ सकती हैं बिना संस्कार छोड़े।
READ MORE: करीना कपूर का फैमिली वीकेंड पोस्ट हुआ वायरल
नित्या कांबले पहले से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और एक उभरती हुई डांसर व इन्फ्लुएंसर के तौर पर पहचान बना रही हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल @nityakamble_03 पर अक्सर ऐसे ही वीडियो देखने को मिलते हैं, जहां वह साड़ी और ग्रामीण माहौल में बॉलीवुड व ट्रेंडिंग इंटरनेशनल गानों पर डांस करती हैं। उनकी पहचान यही है—“विलेज लाइफ को ग्लैमरस और एनर्जेटिक अंदाज में पेश करना।”
READ MORE: सादगी, रोशनी और प्यार – यही है दीया मिर्जा की दिवाली की असली चमक।
कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो सिर्फ ‘कातिलाना ठुमकों’ की वजह से नहीं, बल्कि अपने सामाजिक संदेश के कारण भी चर्चा में है। यह दिखाता है कि आज की ‘संस्कारी बहू’ की परिभाषा बदल रही है वह आत्मविश्वासी है, टैलेंटेड है और परिवार का सपोर्ट उसके साथ है। शायद यही वजह है कि यह वीडियो लाखों दिलों को छू रहा है और इंटरनेट पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।
Follow Us: YouTube| Tv today Bharat Live | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
