Putin Valdai Residence Drone Attack: रूस–यूक्रेन युद्ध के बीच एक बेहद संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल दावे ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। रूस के विदेश मंत्री Sergey Lavrov ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति Vladimir Putin के वाल्दाई स्थित निजी निवास पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की। लावरोव के मुताबिक, 28 और 29 दिसंबर की रात नोवगोरोड प्रांत में स्थित वाल्दाई रेजिडेंस को निशाना बनाते हुए कुल 91 ड्रोन दागे गए, जिन्हें रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया। इस कथित हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने पुतिन की निजी सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर वैश्विक चर्चा में ला दिया है।
READ MORE: पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान, ममता बनर्जी पर बरसे अमित शाह
वाल्दाई रेजिडेंस को लंबे समय से पुतिन का सबसे सुरक्षित और पसंदीदा ठिकाना माना जाता है। यह जगह आधिकारिक सरकारी निवास होने के साथ-साथ निजी बैठकों, रणनीतिक मुलाकातों और अवकाश के लिए भी जानी जाती है। अब सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी परिसर में पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड Alina Kabaeva और उनके बच्चे रहते हैं। हालांकि क्रेमलिन ने वर्षों से पुतिन और काबायेवा के रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि से इनकार किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया और जांच एजेंसियों में इस संबंध की चर्चा पिछले एक दशक से लगातार होती रही है।
इस ड्रोन हमले के दावे के बाद वाल्दाई रेजिडेंस की सुरक्षा को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। सैटेलाइट तस्वीरों और ओपन-सोर्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, उझिन नामक इस कॉम्प्लेक्स के चारों ओर कम से कम 12 Pantsir-S1 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए गए हैं। यह सिस्टम सतह से हवा में मार करने में सक्षम है और ड्रोन, मिसाइल व लड़ाकू विमानों जैसे खतरों को कम दूरी पर ही निष्क्रिय कर सकता है। खास बात यह है कि इनमें से कई Pantsir-S1 ऊंचे टावरों पर लगाए गए हैं, जिससे चारों दिशाओं में हवाई निगरानी संभव हो सके।
अगर तुलना की जाए तो तस्वीर और भी चौंकाने वाली बनती है। मॉस्को और उसके आसपास के पूरे महानगरीय क्षेत्र में जहां दो करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से करीब 60 Pantsir सिस्टम तैनात किए गए हैं। वहीं, अपेक्षाकृत कम आबादी वाले वाल्दाई इलाके में अकेले एक रेजिडेंस की सुरक्षा के लिए 12 सिस्टम लगाए गए हैं। आबादी और क्षेत्रफल के अनुपात से देखें तो वाल्दाई रेजिडेंस की सुरक्षा व्यवस्था मॉस्को से भी कहीं ज्यादा घनी और मजबूत मानी जा रही है।
READ MORE: शेख हसीना नहीं, अब ये 4 महिलाएं बांग्लादेश में कट्टरपंथ की सियासत को देंगी चुनौती
जांच एजेंसी डोजियर सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, वाल्दाई स्थित इस निवास का इस्तेमाल अलीना काबायेवा नियमित रूप से करती हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह साल का अधिकांश समय यहीं अपने दो छोटे बेटों इवान और व्लादिमीर—के साथ बिताती हैं। फरवरी 2023 में खोजी वेबसाइट प्रोएक्ट ने यह भी बताया था कि इसी परिसर के पास काबायेवा के लिए एक अलग घर बनाया गया है, जिसमें निजी रेलवे लाइन तक की सुविधा मौजूद है। यह निजी लॉजिस्टिक व्यवस्था रूस के सत्ता केंद्र में मौजूद असाधारण विशेषाधिकारों की ओर इशारा करती है।
क्रेमलिन लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि पुतिन का काबायेवा से कोई निजी संबंध है। फिर भी मीडिया रिपोर्ट्स और जांच दस्तावेजों में दोनों के एक साथ देखे जाने, साझा संपत्तियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जिक्र बार-बार सामने आता रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि वाल्दाई में लगाए गए शुरुआती Pantsir सिस्टम सेंट पीटर्सबर्ग से हटाकर लाए गए थे, जिससे उस शहर की सुरक्षा व्यवस्था अपेक्षाकृत कमजोर हुई।
READ MORE: सुप्रीम कोर्ट का सख़्त संदेश, कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, जेल में ही कटेंगी सर्द रातें !
वाल्दाई सिर्फ एक निजी निवास नहीं, बल्कि रूस की सत्ता राजनीति का एक अनौपचारिक केंद्र भी माना जाता है। दिवंगत विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की एंटी-करप्शन फाउंडेशन के मुताबिक, पुतिन यहां पॉप स्टार्स, उद्योगपतियों और चुनिंदा विदेशी मेहमानों की मेजबानी भी करते रहे हैं। 2022 के अंत से रूस ने पुतिन के अन्य निवासों जैसे मॉस्को के बाहर नोवो-ओगार्योवो, सोची का बोचारोव रुचेय और क्रास्नाया पोल्याना स्की रिसॉर्ट के आसपास भी Pantsir एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिए हैं।
READ MORE: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई बनाम गोवा, यशस्वी जायसवाल की एंट्री से मुकाबले में बढ़ा रोमांच
लावरोव के ड्रोन हमले वाले दावे पर अब तक यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, और न ही क्रेमलिन ने वाल्दाई रेजिडेंस की सुरक्षा या वहां रहने वाले लोगों को लेकर कोई टिप्पणी की है। लेकिन यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब सिर्फ मोर्चों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सीधे सत्ता के सबसे निजी और संवेदनशील ठिकानों तक उसकी परछाई पहुंच चुकी है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
