India UAE Defence Cooperation: इंडिया और UAE के बीच डिफेंस पार्टनरशिप एक नए स्ट्रेटेजिक लेवल पर पहुंच चुकी है। इंडियन आर्मी के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी की चल रही UAE विजिट इस बात का क्लियर सिग्नल है कि दोनों देश सिर्फ डिप्लोमैटिक रिलेशन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पॉजिटिव मिलिट्री एंगेजमेंट, ट्रेनिंग कन्वर्जेंस और डिफेंस कोऑपरेशन को और गहरा करना चाहते हैं। यह विजिट सिर्फ मीटिंग्स तक नहीं है, बल्कि एक मजबूत स्ट्रेटेजिक मैसेज भी है इंडिया और UAE मिलकर रीजनल सिक्योरिटी को नई दिशा देना चाहते हैं।
READ MORE: भारत-यूएई रक्षा संबंधों को नई मजबूती, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की आधिकारिक यात्रा
मिलिट्री डिप्लोमेसी का हाई-वोल्टेज मोमेंट
UAE लैंड फोर्सेज के कमांडर यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी के साथ हुई हाई-लेवल बातचीत में मिलिट्री-टू-मिलिट्री कोऑपरेशन, जॉइंट ट्रेनिंग और ऑपरेशनल सिनर्जी पर फोकस रहा। दोनों तरफ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि फ्यूचर चैलेंजेस का सामना सिर्फ कोऑर्डिनेशन और शेयर्ड विजन के ज़रिए ही पॉसिबल है। डिफेंस एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये बातचीत सिर्फ रूटीन नहीं, बल्कि लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजिक रोडमैप का हिस्सा हैं। इंडियन आर्मी के एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन ने X पर इस बातचीत को “डिफेंस टाईज़ को मजबूत करने और की मिलिट्री डोमेन में कोऑपरेशन बढ़ाने” के रूप में डिस्क्राइब किया। ये स्टेटमेंट खुद में काफी कुछ कह देता है इंडिया और UAE के रिलेशन सिर्फ फ्रेंडली नहीं, बल्कि फ्यूचर-रेडी हैं।
READ MORE: न्यू ईयर की रात जश्न से मातम तक, स्विट्ज़रलैंड बार अग्निकांड में 14–15 साल के बच्चों समेत 40 की मौत
हेरिटेज से स्ट्रैटेजी तक,UAE लैंड फोर्सेज म्यूजियम विजिट
जनरल द्विवेदी ने UAE लैंड फोर्सेज म्यूजियम का भी विजिट किया, जहां उन्होंने UAE आर्मी के इतिहास, परंपराओं और मिलिट्री हेरिटेज के बारे में डिटेल ब्रीफिंग दी। यह विजिट सिर्फ सिंबॉलिक नहीं था, बल्कि एक इमोशनल और कल्चरल कनेक्ट भी था, जो डिफेंस डिप्लोमेसी में काफी इंपॉर्टेंट माना जाता है। जब आर्मी एक-दूसरे के कल्चर और एथोस को समझती हैं, तब कोऑपरेशन सिर्फ पेपर्स पर नहीं, ग्राउंड पर भी मजबूत होता है।
READ MORE: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र, प्रदूषण और कैग रिपोर्टों पर टिकी निगाहें
स्ट्रेटेजिक अलाइनमेंट क्लियर
इससे पहले दिन में, जनरल द्विवेदी ने UAE में भारत के राजदूत दीपक मित्तल से भी मुलाकात की। इस मीटिंग का फोकस इंडिया-UAE बाइलेटरल कोऑपरेशन को और मजबूत बनाना था। बातचीत में मिलिट्री डिप्लोमेसी, डिफेंस एंगेजमेंट और स्ट्रेटेजिक ट्रस्ट जैसे मुद्दे खास तौर पर उठे। साफ़ है, नई दिल्ली और अबू धाबी एक ही पेज पर हैं जब बात आती है रीजनल स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी की।
READ MORE: वेनेजुएला संकट में नया मोड़, मादुरो की सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्टों ने बढ़ाई हलचल 32 सैनिकों की गई जान
UAE आर्म्ड फोर्सेज़ के साथ डीप एंगेजमेंट
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस के मुताबिक, जनरल द्विवेदी अपने विज़िट के दौरान UAE आर्म्ड फोर्सेज़ के सीनियर लीडरशिप से मिलेंगे और UAE आर्मी के स्ट्रक्चर, रोल्स और कैपेबिलिटीज़ पर डिटेल्ड ब्रीफिंग लेंगे। इसके साथ ही, ऑफिसर्स और ट्रूप्स के साथ इंटरेक्शन भी शेड्यूल है। ये एंगेजमेंट्स दिखते हैं कि डिफेंस पार्टनरशिप सिर्फ़ टॉप लीडरशिप तक सीमित नहीं है, बाल्की ग्राउंड-लेवल बॉन्डिंग पर भी फोकस कर रही है। जनरल द्विवेदी UAE नेशनल डिफेंस कॉलेज का भी विज़िट करेंगे, जहाँ वो ऑफिसर्स को एड्रेस करेंगे। डिफेंस एनालिस्ट्स के मुताबिक, ऐसे इंटरेक्शन प्रोफेशनल मिलिट्री एक्सचेंज को बूस्ट करते हैं और फ्यूचर लीडरशिप के बीच अंडरस्टैंडिंग को और मज़बूत बनाते हैं।
श्रीलंका विज़िट,इंडियन ओशन रीजन पर नज़र
UAE विज़िट के बाद, जनरल द्विवेदी श्रीलंका का ऑफिशियल विज़िट करेंगे (7–8 जनवरी)। वहां उन्हें श्रीलंका आर्मी की तरफ से गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जाएगा। इस विज़िट के दौरान वो श्रीलंका आर्मी के कमांडर, डिप्टी मिनिस्टर ऑफ़ डिफेंस और डिफेंस सेक्रेटरी जैसे टॉप लीडर्स से मिलेंगे। ट्रेनिंग, कोऑपरेशन, कैपेसिटी बिल्डिंग और रीजनल सिक्योरिटी पर बातचीत होगी। COAS श्रीलंका में डिफेंस सर्विसेज़ कमांड एंड स्टाफ कॉलेज और आर्मी वॉर कॉलेज, बुट्टाला में ऑफिसर्स और ट्रेनीज़ को एड्रेस करेंगे। साथ ही, वो IPKF वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि भी देंगे जो इंडिया-श्रीलंका के शेयर्ड मिलिट्री हिस्ट्री का पावरफुल सिंबल है।
READ MORE: वेनेजुएला की कहानी जो दुनिया को उम्मीद देती है, तानाशाही के पतन से आज़ादी की ओर
इंडिया का स्ट्रेटेजिक फुटप्रिंट मज़बूत
रक्षा मंत्रालय ने साफ़ कहा है कि UAE और श्रीलंका के ये दौरे आपसी भरोसे, इंटरऑपरेबिलिटी और स्ट्रेटेजिक समझ को और गहरा करते हैं। इंडियन ओशन रीजन और वेस्ट एशिया में इंडिया का डिफेंस फुटप्रिंट लगातार मज़बूत हो रहा है, और इंडिया-UAE डिफेंस कोऑपरेशन इसका एक शानदार उदाहरण बन कर उभर रहा है। ये सिर्फ़ एक विदेश दौरा नहीं है, बाल्की इंडिया की उभरती मिलिट्री डिप्लोमेसी का ग्लैमर से भरा, हाई-इम्पैक्ट चैप्टर है जहां स्ट्रेटेजी, सिंबॉलिज़्म और ताकत, तीनों एक साथ चमक रहे हैं।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
