Sloth Bear Viral Video Nahargarh Biological Park Jaipur: राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा वाइल्डलाइफ़ मोमेंट सामने आया है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नाहरगढ़ की पहाड़ियों के बीच स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में दो स्लॉथ बेयर के बीच हुआ एक मज़ेदार टकराव लोगों का ध्यान खींच रहा है। वीडियो में दोनों स्लॉथ बेयर कभी एक-दूसरे को धक्का देते दिख रहे हैं, कभी पैरों पर खड़े होकर कुश्ती जैसे मूव्स करते नज़र आते हैं। यह सीन सिर्फ़ एंटरटेनिंग नहीं है, बल्कि वाइल्डलाइफ़ बिहेवियर को समझाने का एक रेयर मौका भी देता है।
READ MORE: केक में पटाखे छिपाकर दोस्तों ने किया प्रैंक, अंत में मिला ऐसा सरप्राइज कि सब उड़े चौंक
READ MORE: श्रीलंका में हाथी ने तेंदुए को बाढ़ से बचाया, करुणा और साहस की अनोखी मिसाल, Viral Video
स्लॉथ बेयर वायरल वीडियो क्यों हो रहा है ट्रेंड
इस वायरल वीडियो की सबसे बड़ी वजह है इसका नेचुरल और प्लेफुल होना। अक्सर लोग सोचते हैं कि जंगल के जानवर हमेशा एग्रेसिव होते हैं, लेकिन यह क्लिप दिखती है कि स्लॉथ बेयर भी मस्ती, बॉन्डिंग और डॉमिनेंस गेम्स खेलते हैं। वीडियो में कोई खून-खराबा या खतरा नहीं, बाल्की एक तरह का फ्रेंडली झगड़ा है जो देखकर लोग मुस्कुराने पर मजबूर हो जाते हैं। इसी वजह से Sloth Bear Fight Jaipur, Nahargarh Biological Park Viral Video जैसे कीवर्ड्स सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर ट्रेंड कर रहे हैं।
वाइल्डलाइफ का रियल एक्सपीरियंस
Nahargarh Biological Park जयपुर का एक ज़रूरी वाइल्डलाइफ हब है, जहाँ पर राजस्थान की अलग-अलग बायोडायवर्सिटी को कंजर्व किया जाता है। यहाँ स्लॉथ बेयर के साथ-साथ टाइगर, लेपर्ड, भेड़िये और कई तरह के पक्षी भी पाए जाते हैं। पार्क का नेचुरल टेरेन जानवरों को खुला और स्ट्रेस-फ्री माहौल देता है, जिसका रिज़ल्ट ऐसे प्लेफुल मोमेंट्स के रूप में कभी-कभी सामने आता है। यह वीडियो इस बात का सबूत है कि जब जानवरों को नेचुरल माहौल मिलता है, तो उनका बिहेवियर भी नेचुरल ही होता है।
READ MORE: रात में यह सब करके शर्म नहीं आती…? कंगना शर्मा ने कैमरे के सामने भिखारिन को क्यों दी सरेआम नसीहत?
Sloth Bears Ka Behavior फाइट या फन?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्लॉथ बेयर्स के बीच ऐसी क्लैश अक्सर डॉमिनेंस बनाने, टेरिटरी समझने या सिंपल प्ले बिहेवियर का हिस्सा होती हैं। खासकर जब दोनों बेयर्स यंग या एनर्जेटिक होते हैं, तब ऐसे मॉक फाइट्स कॉमन होती हैं। ये फाइट्स सीरियस नहीं होतीं, बाल्की स्ट्रेंथ टेस्ट और बॉन्डिंग का एक तरीका होता है। इसी के लिए इस वीडियो को प्लेफुल मोमेंट कहाँ जा रहा है, ना कि डेंजरस वाइल्डलाइफ फाइट।
READ MORE: मुल्ली और आतंकवादी कहने पर छलका इकरा हसन का दर्द, भरी सभा में मंदिर विवाद पर भावुक होकर क्या बोलीं ?
सोशल मीडिया रिएक्शन और लोगों का रिस्पॉन्स
जैसे ही यह वीडियो ऑनलाइन आया, यूजर्स ने फनी कैप्शन और मीम्स बनाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इसे देसी रेसलिंग मैच कहाँ, तो कुछ ने लिखा जंगल का WWE। लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो वाइल्डलाइफ के प्रति क्यूरियोसिटी और पॉजिटिव इंटरेस्ट बढ़ाते हैं। हैं। जयपुर और राजस्थान टूरिज्म से जुड़े अकाउंट्स भी इस क्लिप को शेयर कर रहे हैं, क्योंकि यह वाइल्डलाइफ टूरिज्म के लिए एक ऑर्गेनिक प्रमोशन बन गया है।
READ MORE: तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के विवादित बयान, चुनाव आयोग पर आरोप और राजनीतिक बहस
वाइल्डलाइफ अवेयरनेस और कंजर्वेशन का मैसेज
इस वायरल मोमेंट के साथ एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी जुड़ता है वाइल्डलाइफ को समझना और रिस्पेक्ट करना। स्लॉथ बेयर जैसे जानवर अक्सर सिर्फ कॉन्फ्लिक्ट न्यूज़ में दिखते हैं, लेकिन ऐसे प्लेफुल विजुअल्स दिखते हैं कि ये जीव भी इमोशंस और नेचुरल इंस्टिंक्ट्स के साथ जीते हैं। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जैसे प्रोटेक्टेड एरिया में जानवरों को सेफ स्पेस देते हैं, जहां वो बिना इंसानी दखल के अपना नेचुरल बिहेवियर दिखा सकते हैं।
READ MORE: मुझे पूरा विश्वास था… वैष्णवी अदकर ने जीती 30वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप
जयपुर वाइल्डलाइफ टूरिज्म को मिला बूस्ट
जयपुर पहले से ही फोर्ट्स, हेरिटेज और कल्चर के लिए फेमस हैं, लेकिन अब वाइल्डलाइफ टूरिज्म भी धीरे-धीरे स्पॉटलाइट में आ रहा है। स्लॉथ बेयर वायरल वीडियो ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क को नेशनल लेवल पर डिस्कस करवाया है। ऐसे मोमेंट्स टूरिस्ट को अट्रैक्ट करते हैं जो रियल और रॉ वाइल्डलाइफ एक्सपीरियंस देखना चाहते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म और वायरल अवेयरनेस क्लिप्स कंजर्वेशन एफर्ट्स को और मजबूत बना सकते हैं।
READ MORE: ‘I Love Muhammad’ पर बोले धीरेंद्र शास्त्री- “सर तन से जुदा” कहोगे तो कानून भी नहीं छोड़ेगा
जंगल की मस्ती, नेचुरल रियलिटी
आखिर में, ये स्लॉथ बेयर्स का क्लैश एक रिमाइंडर है कि जंगल सिर्फ डेंजर और स्ट्रगल की कहानी नहीं होती, बाल्की वहां मस्ती, प्लेफुलनेस और नेचुरल बॉन्डिंग भी होती है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का ये वायरल मोमेंट लोगों को नेचर के करीब लाने का काम कर रहा है। जयपुर से निकला ये वाइल्डलाइफ क्लिप सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बाल्की जागरूकता, जिज्ञासा और संरक्षण का एक शक्तिशाली उदाहरण बन चुका है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
