Land For Job Case Politics: पटना से पॉलिटिक्स का टेम्परेचर फिर हाई है। यूनियन मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने ‘लैंड फॉर जॉब केस’ को लेकर RJD और लालू पर सीधा वार किया है। गिरिराज सिंह का कहना है कि ‘सत्ता के दौर में नौकरी के बदले ज़मीन लेना अगर भ्रष्टाचार नहीं है, तो फिर भ्रष्टाचार होता है क्या?’ उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में तेज़ी आ गई है, और RJD एक बार फिर डिफेंसिव मोड में नज़र आ रही है।
READ MORE: समर्पण, शौर्य और संकल्प की गूंज INS Chilka से निकले देश की रक्षा के नए प्रहरी VIDEO
लैंड फॉर जॉब केस का पॉलिटिकल एंगल
गिरिराज सिंह ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि केस सिर्फ कानूनी नहीं, बाल्की नैतिक भी है। उनका इशारा सीधा लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर था। यूनियन मिनिस्टर का कहना है कि ED और CBI अपना काम कर रही हैं, और अगर कोई निर्दोष है तो घबराने की ज़रूरत नहीं। जिसने गलत किया है, वही शोर मचा रहा है, यह लाइन बिहार के पॉलिटिकल सर्कल में वायरल हो चुकी है।
READ MORE: सुप्रीम कोर्ट का फैसला नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तारी नहीं कर सकेगी पुलिस, लगी अंतरिम रोक
RJD का पलटवार
RJD ने गिरिराज सिंह के बयान को पॉलिटिकल वेंडेटा बताया है। पार्टी का कहना है कि BJP सेंट्रल एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है और बिहार के विपक्ष को डराने की कोशिश हो रही है। RJD नेताओं ने कहा कि Land For Job का मुद्दा लीगल प्रोसेस में है, और जब तक कोर्ट का फाइनल फैसला नहीं आता, तब तक किसी को दोषी ठहराना गलत है। साथ ही RJD ने यह भी कहा कि गिरिराज सिंह जैसे नेता सिर्फ हेडलाइन के लिए बयान दे रहे हैं।
READ MORE: कांग्रेस ने अलायंस की बातचीत तेज़ की, राहुल प्रियंका का तमिलनाडु विज़िट हो सकता है
पटना से दिल्ली तक नैरेटिव
पटना से निकला यह नैरेटिव दिल्ली तक पहुंच चुका है। BJP का कहना है कि यह अकाउंटेबिलिटी का सवाल है, जबकी RJD इसे बदलाव की राजनीति बता रही है। ग्राउंड पर यह भी देखा जा रहा है कि जैसे-जैसे केस आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे बिहार में जाति और गवर्नेंस की पॉलिटिक्स और तेज होगी। गिरिराज सिंह का स्टांस BJP के कोर वोटर्स को मैसेज देता है कि करप्शन पर जीरो टॉलरेंस है।
READ MORE: कर्नाटक पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की, कांग्रेस पार्षद भी शामिल, ये है पूरा मामला?
बंगाल का पॉलिटिकल तूफान
इसी बीच वेस्ट बंगाल में भी पॉलिटिक्स गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ED और BJP पर तीखा हमला बोला है। ममता का कहना है कि ED को BJP ने पॉलिटिकल टूल बना दिया है। उनका आरोप है कि विपक्ष शासित राज्यों में एजेंसियों का ज़्यादा इस्तेमाल हो रहा है, जबकी BJP शासित राज्यों में एक्शन कम दिखता है।
READ MORE: कमजोर दौर के बाद अब Indian Stock Market में तेज़ रिटर्न की उम्मीद
मिनी क्लैश, ED, BJP और गवर्नर
ममता बनर्जी के बयान के बाद बंगाल राजभवन भी चर्चा में आ गया। पश्चिम बंगाल के सी. वी. आनंद बोस को लेकर TMC और राजभवन के बीच तनाव दिखा। ममता ने इनडायरेक्टली यह भी कहा कि गवर्नर को संवैधानिक मर्यादा के अंदर रहना चाहिए। BJP का काउंटर है कि गवर्नर अपना काम कर रहे हैं और राज्य सरकार ही हर संवैधानिक सवाल पर हमला करती है।
READ MORE: लिकटेंस्टीन से ब्रुसेल्स तक भारत की वैश्विक व्यापार रणनीति को नया मोमेंटम
बिहार-बंगाल एक ही लाइन पर?
पॉलिटिकल एनालिस्ट कह रहे हैं कि बिहार का लैंड फॉर जॉब केस और बंगाल में ED-BJP-गवर्नर की टक्कर, दोनों एक बड़े नेशनल नैरेटिव का हिस्सा बन रहे हैं। एक तरफ BJP करप्शन और लॉ-एंड-ऑर्डर का मुद्दा बना रही है, दूसरी तरफ विपक्ष फेडरलिज्म और एजेंसी मिसयूज” का राग अलाप रही है। गिरिराज सिंह का अग्रेसिव टोन और ममता बनर्जी का कॉम्बैटिव स्टाइल, दोनों अपने-अपने वोटर बेस को मोबिलाइज करने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं।
पब्लिक परसेप्शन का खेल
सोशल मीडिया पर गिरिराज सिंह के स्टेटमेंट और ममता बनर्जी के स्पीच दोनों वायरल हो रहे हैं। BJP सपोर्टर कह रहे हैं कि ED से डर वही रहा है जिसका दामन दागदार है, जबकी TMC और RJD सपोर्टर का कहना है कि एजेंसी राजनीति से डेमोक्रेसी को नुकसान हो रहा है। यह पोलराइजेशन 2024-27 के इलेक्शन साइकिल को और तेज़ करने वाला है।
READ MORE: क्रिकेट के बहाने भारत की बदलती ग्लोबल पावर और वैल्यूज का ऐलान
मिनी रैप-अप, आगे क्या?
पटना से कोलकाता तक जो सियासत गरमाई है, वो सिर्फ कोर्ट रूम तक सीमित नहीं रहेगी। लैंड फॉर जॉब केस पर गिरिराज सिंह के बयान RJD को प्रेशर में रख रहे हैं, और बंगाल में ममता बनर्जी का ED BJP पर हमला सेंटर स्टेट की खींचतान को और गहरा कर रहा है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे लीगल प्रोसेस आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे ये मुद्दे रैलियां, डिबेट और हेडलाइन का सेंटर बने रहेंगे। सवाल सिर्फ इतना है पब्लिक किस नैरेटिव पर ज्यादा भरोसा करती है करप्शन के खिलाफ एक्शन या पॉलिटिकल मिसयूज का आरोप?
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
