Devkinandan Thakur Bangladesh Hindus: गोवर्धन। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले और पिछले 25 दिनों में आठ हिंदुओं की हत्या के मामलों ने देश-विदेश में चिंता बढ़ा दी है। इसी मुद्दे पर प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने गोवर्धन में ब्रज यात्रा के दौरान ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी है। महाराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘अपने लोगों की रक्षा की बात करना अगर नफरत कहलाता है, तो हां, हम वही कर रहे हैं।’
READ MORE: अमित शाह ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा, गुरुद्वारे में मत्था टेका, पतंग महोत्सव में हुए शामिल
‘नफरत का चंदन’ कहे जाने पर पलटवार
देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने अपने आलोचक पर सीधा असर डालते हुए कहा कि कुछ लोग उन्हें ‘नफरत का चंदन’ कहकर बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या तिलक की बात करना, मंदिरों की सुरक्षा मांगना और अपने बच्चों की रक्षा की गुहार लगाना नफरत है? महाराज के अनुसार, अगर यह नफरत है तो फिर वे इस आरोप को स्वीकार करते हैं, क्योंकि उनकी प्राथमिकता अपने समाज की सुरक्षा है, न कि किसी को खुश करना।
READ MORE: अयोध्या में मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मकर संक्रांति पर रामनगरी बनी आस्था का महासागर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा
महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां सनातनियों को जिंदा जलाया जा रहा है, गोलियां मारी जा रही हैं और महिला-लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने पूछा कि जो लोग ऐसी हिंसा कर रहे हैं, क्या वे शांति का संदेश दे रहे हैं? अगर नहीं, तो फिर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस पर चुप्पी क्यों है?
‘दुनिया क्यों है खामोश?’
देवकीनंदन ठाकुर ने उन लोगों पर भी सवाल उठाए जो मानवाधिकार और शांति का उपदेश देते हैं, लेकिन जब बांग्लादेश में मंदिरों को आग लगाई जाती है और घरों से लड़कियों को उठा लिया जाता है, तब खामोश रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुप्पी भी अपराध जैसी ही है। अगर किसी एक समुदाय को चुन-चुनकर घुमाने बनाया जा रहा है, तो क्या उसके खिलाफ वैश्विक स्तर पर कोई अभियान नहीं चलाया जाना चाहिए?
READ MORE: देवकीनंदन ठाकुर के वक्तव्यों को लेकर चयनात्मक बहस क्यों ?
सैन्य कार्रवाई की मांग और सरकार से अपेक्षा
महाराज ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर बांग्लादेश में एक भी हिंदू मारा जाता है, तो वहां सख्त कदम उठाना चाहिए। उनके अनुसार, प्रत्येक हिंदू की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है, चाहे वह किसी भी देश में क्यों न हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल राजनीति का विषय नहीं है, बल्कि मानवीय संवेदना और सभ्यता का सवाल है।
‘मेरा दर्द अपनों के लिए है’
अपने बयान में देवकीनंदन ठाकुर ने साफ किया कि उनका दर्द किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि अपनों के लिए है। उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली प्राथमिकता मेरा सनातनी भाई, मेरा हिंदू और मेरा सनातन राष्ट्र है।’ महाराज के अनुसार, जब अपने लोगों पर संकट आता है, तो चुप रहना सबसे बड़ा अपराध होता है।
READ MORE: माघ मेला 2026 में विदेशी भक्तों के साथ गूंजा शिव का नाम, प्रयागराज बना विश्व भक्ति का केंद्र
आलोचकों पर करारा प्रहार
देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि जो लोग उन्हें नफरत फैलाने वाला बताते हैं, वे यह नहीं देखते कि असली नफरत कहां फैल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ वर्ग योग्य इस मुद्दे को दबाने की कोशिश करते हैं ताकि सच्चाई सामने न आए। महाराज के अनुसार, अगर सच बोलना और सुरक्षा की मांग करना नफरत है, तो वे पीछे हटाने वाले नहीं हैं।
सामाजिक और राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रिया
महाराज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा तेज हो गई है। समर्थक इसे अमेरिकियों की आवाज बता रहे हैं, जबकि आलोचक इसे फायदों बयान करार दे रहे हैं। हालांकि, यह भी सच है कि बांग्लादेश में अमेरिकियों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है और इस पर खुली चर्चा अब और तेज हो रही है।
READ MORE: सनातन संकल्प, स्नान पर्व और योगी सरकार का विश्वास, प्रयागराज से प्रगति का संकेत
सनातन समाज की सुरक्षा पर सवाल
देवकीनंदन ठाकुर के बयान ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सनातन समाज की सुरक्षा केवल भाषणों तक सीमित रह जाएगी या इस पर ठोस कदम भी उठाए जाएंगे। महाराज ने कहा कि अगर आज चुप रहे, तो कल हालात और जलन हो सकते हैं। गोवर्धन से दिया गया देवकीनंदन ठाकुर महाराज का यह बयान केवल एक धार्मिक संत की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि उस गुस्से और पीड़ा की अभिव्यक्ति है, जो बांग्लादेश में इरादों पर हो रहे हमलों को लेकर कई लोगों के मन में है। यह बयान यह भी दिखाता है कि ‘अपनों को बचाने की बात’ और ‘नफरत फैलाने’ के बीच की रेखा को लेकर देश में एक बड़ी बहस चल रही है, जो आने वाले समय में और तेज हो सकती है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
