दरभंगा में जनभावना का महासागर
BJP Bihar Election 2025: दरभंगा की पवित्र धरती पर आज एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर जनसैलाब उमड़ पड़ा सड़कों से लेकर मैदान तक लोगों का उत्साह देखने लायक था। मंच पर बिहार की संस्कृति, श्रद्धा और राजनीति तीनों का संगम दिखाई दिया।
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा, विकास और सांस्कृतिक गौरव को रेखांकित करते हुए कहा कि ‘देश आज सुरक्षित है क्योंकि दिल्ली में एक दृढ़ नेता है जो राष्ट्रहित के आगे किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करता।’

‘सबका साथ, सबका विकास’ की प्रतिध्वनि
सभा के दौरान अमित शाह ने बार-बार प्रधानमंत्री मोदी के सूत्रवाक्य ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह नारा अब सिर्फ एक नीतिगत वाक्य नहीं रहा, बल्कि यह भारत की नयी आत्मा बन चुका है — जो हर जाति, वर्ग और क्षेत्र को जोड़ता है। उन्होंने बिहार की जनता से आह्वान किया कि वे इस विकास यात्रा का हिस्सा बनें और एक सशक्त, समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
मैथिली ठाकुर की भावनात्मक अपील
सभा की विशेष आकर्षण बनीं मैथिली ठाकुर, जो आलिनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं। अपने सधे और भावनात्मक अंदाज़ में उन्होंने कहा
‘मिथिला की धरती माता जानकी की है, यहां की मिट्टी में भक्ति और परंपरा दोनों रची-बसी हैं। आज मैं राजनीति में नहीं, सेवा में आई हूं हर बेटी की आवाज़ बनकर, हर घर की आशा बनकर।’
मैथिली ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो एक लाख युवाओं को राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रसेवा से जोड़ने का आह्वान किया है, वही उनकी प्रेरणा है। उन्होंने मंच से कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर घर में एक बेटी देश की सेवा करे मैं उसी प्रेरणा का एक छोटा अंश हूं।’

मिथिला की संस्कृति और गर्व का स्वर
सभा का माहौल तब और भावनात्मक हो उठा जब मैथिली ठाकुर ने अपने भाषण के अंत में कहा
‘मुझे गर्व है कि मैं मिथिला की बेटी हूं, जो अपने गीतों से संस्कृति को जीवित रखे हुए है और अब जनता की सेवा के लिए समर्पित है।’
मंच से जब उन्होंने ‘सीयावर रामचंद्र की जय’ का उद्घोष किया, तो पूरा मैदान जयघोष से गूंज उठा। साथ ही उन्होंने अपने भाई संजय सिंह का नाम लेते हुए कहा, “ये मेरा नहीं, पूरे मिथिला का सम्मान है।”
एकता, संस्कृति और विकास का संगम
अमित शाह ने अपने संबोधन में मिथिला के लोगों की सरलता और देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, और मिथिला की परंपरा देश को एक नई ऊर्जा देती है। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि बिहार के विकास की कुंजी मजबूत सरकार और स्थिर नेतृत्व में है।
READ MORE: पच्चीस से तीस नरेंद्र और नीतीश’ संजय जायसवाल ने साफ किया, NDA में सीएम पद पर कोई विवाद नहीं
नारे और भावनाओं से गूंजा दरभंगा
रैली के समापन पर लोगों ने “भारत माता की जय”, ‘जय श्रीराम’, और “मोदी-शाह ज़िंदाबाद” जैसे नारों से वातावरण को गूंजा दिया। मंच से उतरते समय अमित शाह ने मैथिली ठाकुर की सराहना करते हुए कहा ‘आप मिथिला की बेटी ही नहीं, अब भाजपा परिवार की भी शक्ति हैं।
दरभंगा की इस जनसभा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार की राजनीति अब भावनाओं और विकास दोनों के संगम पर चल रही है। जहां अमित शाह ने सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया, वहीं मैथिली ठाकुर ने संस्कृति और जनसेवा का मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया। मिथिला की धरती पर यह रैली सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और राष्ट्रभावना का उत्सव बन गई।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
