Pakistan Jail Human Rights Report: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने पाकिस्तान की जेलों में मानवाधिकारों की स्थिति पर एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। ताजा रिपोर्ट में बुशरा बीबी खान (Bushra Bibi) की हिरासत को लेकर गहरी चिंता जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी की अदियाला जेल (Adiala Jail) में उन्हें ऐसे हालात में रखा गया है जो न सिर्फ अमानवीय हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों का खुला उल्लंघन भी करते हैं।
READ MORE: कंगाल पाकिस्तान की मजबूरी, एयरलाइन बेचकर भी नहीं छुपी नाकामी
जेल का गंदा और अस्वस्थ वातावरण
UN रिपोर्ट बताती है कि बुशरा बीबी की कोठरी में हवा के आवागमन की भारी कमी है, जिससे भीषण गर्मी बनी रहती है। कोठरी में चूहे और कीड़े-मकोड़े पाए जाने की बात भी सामने आई है। बार-बार बिजली कटने के कारण अंधेरा रहता है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ता है। रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि ऐसी परिस्थितियां मानव गरिमा के खिलाफ हैं।
READ MORE: दूसरे टी20 से पहले तिरुवनंतपुरम पहुंचीं दोनों टीमें, रोमांचक मुकाबले की तैयारी
खाना-पानी की गंभीर समस्या
रिपोर्ट के अनुसार बुशरा बीबी को साफ पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। भोजन में अत्यधिक मिर्च पाउडर मिलाने के कारण खाने में कठिनाई होती है। इस लापरवाही का सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ा है उनका वजन करीब 15 किलो तक घट गया है और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। UN का कहना है कि कैदियों को पर्याप्त और सुरक्षित भोजन-पानी देना राज्य की जिम्मेदारी है।
READ MORE: श्रीहरिकोटा से ISRO का बड़ा मिशन, LVM3-M6 के जरिए BlueBird Block-2 सैटेलाइट होगा लॉन्च
एकांत कारावास और मानसिक असर
UN रिपोर्ट में सबसे गंभीर चिंता लंबे समय तक एकांत कारावास को लेकर है। बुशरा बीबी को रोजाना 22 घंटे से अधिक समय तक लगभग पूरी तरह अकेला रखा जाता है। कई बार यह अवधि लगातार 10 दिनों तक बताई गई है। इस दौरान उन्हें वकील, परिवार या निजी डॉक्टर से मिलने की अनुमति नहीं मिलती। UN की विशेष रिपोर्टर एलिस जिल एडवर्ड्स (Alice Jill Edwards) ने इसे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक बताया है।
READ MORE: उन्नाव रेप केस पीड़िता 10 जनपथ पहुंची, पीएम मोदी और सोनिया गांधी से मिलने की लगाई गुहार
17 साल की सजा और पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि तोशाखाना-2 भ्रष्टाचार मामले में अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा सुनाई है। दोनों पर 1.64 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बुशरा बीबी को जनवरी 2025 में गिरफ्तार किया गया था, जबकि इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं।
READ MORE: उम्रकैद के बाद भी हंसी, कट्टरपंथी सोच और न्याय व्यवस्था पर बड़ा सवाल
UN की अपील और पाकिस्तान पर सवाल
UN ने पाकिस्तान (Pakistan) सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। रिपोर्टर ने कहा कि बुशरा बीबी की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कानूनी अधिकार सुनिश्चित किए जाएं। यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पाकिस्तान में जेल सुधार और मानवाधिकारों की समग्र स्थिति पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। UN की यह रिपोर्ट बताती है कि बुशरा बीबी की जेल की स्थिति अंतरराष्ट्रीय मानकों से कोसों दूर है। यदि तुरंत सुधार नहीं किए गए, तो यह मामला वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की मानवाधिकार छवि को और नुकसान पहुंचा सकता है।
Follow Us: YouTube| Tv today Bharat Live | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
