Ranchi Drug Racket Sejal Arrest: राजधानी रांची में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 23 वर्षीय युवती सेजल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 28 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद की है। यह कार्रवाई रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार रात एक गुप्त सूचना के आधार पर की।

रांची पुलिस को इनपुट मिला था कि शहर के डोरंडा इलाके में कुछ लोग ड्रग्स की सप्लाई की बड़ी खेप लेकर पहुंचने वाले हैं। सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और इलाके में निगरानी शुरू की गई। देर रात पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका और तलाशी के दौरान कार से 280 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।
जांच में खुलासा हुआ कि इस रैकेट की मुख्य सप्लायर सेजल कुमारी (23) है, जो पिछले कुछ महीनों से रांची और आसपास के जिलों में ड्रग्स की सप्लाई नेटवर्क चला रही थी। पुलिस के अनुसार, सेजल ने पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ दी हैं और उसके संपर्क अन्य राज्यों तक फैले हैं। बताया जा रहा है कि वह पहले एक कॉल सेंटर में काम करती थी और वहां से कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स तस्करी में शामिल हुई।
सेजल के अलावा पुलिस ने रवि कुमार, अजहर अली और शकील मंसूरी नाम के तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी अलग-अलग इलाकों में ड्रग्स की डिलीवरी और कलेक्शन का काम करते थे। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन, एक स्कूटी और 35,000 रुपये नकद भी जब्त किए हैं।
READ MORE: गाज़ियाबाद के OYO होटल में युवक ने की आत्महत्या, कमरे में शराब और लैपटॉप मिला
जांच एजेंसियों को शक है कि इस गिरोह के तार पश्चिम बंगाल और ओडिशा से जुड़े हैं, जहां से ब्राउन शुगर की खेप रांची पहुंचाई जाती थी। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और सप्लाई चेन की जांच में जुटी है।
रांची एसएसपी ने कहा, ‘यह केवल एक पुलिस कार्रवाई नहीं, बल्कि समाज को नशे के जाल से मुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है। हम अपील करते हैं कि लोग ऐसे रैकेट्स की सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें।
READ MORE: जिस पुलिस को पीटा, उसी ने बचाई बच्ची की जान, मुजफ्फरनगर की दिल छू लेने वाली कहानी
फिलहाल चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस अब सप्लाई के स्रोत व अन्य संभावित साथियों की तलाश में है। रांची पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
