Virat Kohli Raipur ODI Century: भारतीय क्रिकेट का सबसे चमकता सितारा… विराट कोहली… एक बार फिर सुर्खियों में, चर्चा के केंद्र में और क्रिकेट दुनिया की धड़कनों पर सवार। रायपुर वनडे में कोहली ने अपनी 53वीं शतकीय पारी खेली और साबित कर दिया कि क्लास कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं होती। टीम इंडिया भले जीत से दूर रह गई, लेकिन मैच का असली नायक सिर्फ विराट कोहली।
READ MORE: Golf: स्पेन में छाया भारतीय कमाल Avani और Aditi टॉप-इंडियंस के रूप में T-11 पर
कैफ का बयान‘Without Kohli, cricket is nothing’… और सोशल मीडिया में आग!
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, ‘Without Kohli, cricket is nothing’ उनकी यह लाइन देखते ही देखते वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई क्या कोहली ही क्रिकेट हैं? या क्रिकेट सबका है? लेकिन सच यह है कि कोहली का नाम आते ही चर्चा अपने आप तूफ़ान बन जाती है।
READ MORE: कुंबले बोले भारत की बल्लेबाजी बेहद कमजोर, धैर्य और टेस्ट मानसिकता गायब
सहवाग का अंदाज़‘ Back-to-back 100s for the King’
वीरेंद्र सहवाग हमेशा की तरह बेबाक अंदाज़ में बोले, ‘विराट कोहली को 100 का नशा ही अलग है… Back-to-back 100s for the King. विराट है तो मुमकिन है।‘ सहवाग ने सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ की 105 रनों की धांसू पारी की भी जमकर तारीफ की। रायपुर में उनकी 195 रनों की साझेदारी ने मैच को भारत के पाले में डाल दिया था… लेकिन अंत में किस्मत साथ नहीं दे पाई।
इरफान पठान और प्रतिका रावलकोहली की क्लास पर मोहर
इरफान पठान ने कहा, ‘रविवार को राजा खेलता है, लेकिन हफ्ते में वह आपकी योजनाओं के अनुसार खेलता है…” यानी—विराट सिर्फ बल्लेबाज़ नहीं, विपक्ष की सोच बदलने वाली ताकत हैं।महिला टीम की ओपनर और वर्ल्ड कप विजेता प्रतिका रावल ने लिखा, ‘Form is temporary, Kohli is forever.’ यह बताने के लिए काफी है कि कोहली सिर्फ खिलाड़ी नहीं… एक भावना हैं।
READ MORE: महिला क्रिकेट ने इतिहास रचा… और अब शुरुआत है एक नए सफ़र की, तानुजा कंवर का बड़ा बयान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली आंकड़े खुद कहानी कहते हैं
• 33 ODI
• 1,741 रन
• औसत – 69.64
• 7 शतक (SA के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा)
और सबसे बड़ी बात, लगातार वनडे पारियों में 11वां शतक, जो एबी डिविलियर्स के 6 शतकों को भी पीछे छोड़ देता है। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ बल्लेबाज़ी नहीं करते… ‘लीजेंड मोड ऑन’ कर देते हैं।
READ MORE: ऐसा क्या हुआ कि Sachin Tendulkar परिवार सहित नागपुर नागपुर में फैंस ने रोका, वीडियो हुआ वायरल
मैच की कहानीभारत हार गया, लेकिन कोहली जीत गए दिल
रायपुर में भारत ने 300+ स्कोर बनाया। कोहली और ऋतुराज की धुआंधार साझेदारी ने जीत की उम्मीदें जगा दी थीं। लेकिन दूसरी पारी में
- एडेन मार्करम की क्लास,
- ब्रीट्ज़के की टाइमिंग
- और डेवाल्ड ब्रेविस की आक्रामकता ने मैच को दक्षिण अफ्रीका की तरफ मोड़ दिया। भारत 4 विकेट से हार गया।
अंत मेंकोहली सिर्फ रन नहीं बनाते, क्रिकेट की परिभाषा बदलते हैं
रायपुर ने एक बार फिर साबित किया, विराट कोहली फॉर्म में हों या नहीं क्रिकेट उनके इर्द-गिर्द ही घूमता है। उनकी consistency, उनका जज़्बा, उनका जुनून ये सब मिलकर बताते हैं कि कोहली सिर्फ खिलाड़ी नहीं… एक स्टैंडर्ड हैं। एक क्लास हैं। एक अलग ही कहानी हैं। विराट कोहली, नाम नहीं, एक फ़ेनोमेना।
Follow Us: YouTube| Tv today Bharat Live | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
