करीना कपूर का फैमिली वीकेंड पोस्ट
Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने फैंस का दिल जीत लिया। इस वीकेंड उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बेटों — तैमूर अली खान और जहांगीर (जेह) अली खान — की कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गईं।

मस्ती भरे मोमेंट्स और दिल छू लेने वाली तस्वीरें
करीना के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में तैमूर और जेह को बेहद रिलैक्स मूड में देखा जा सकता है। दोनों बच्चे अपने हॉलिडे टाइम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। करीना ने इन खूबसूरत पलों को कैप्शन देते हुए लिखा — “Proof that weekends should last longer” यानी “इस बात का सबूत कि वीकेंड थोड़ा लंबा होना चाहिए।” यह पोस्ट जैसे ही इंस्टाग्राम पर आया, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की कमेंट्स की बाढ़ आ गई। करीना का यह कैजुअल फैमिली मोमेंट उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था।

Read More: एनएसई में लक्ष्मी पूजन के साथ मुहूर्त ट्रेडिंग का शुभारंभ, NSI के एमडी आशीष कुमार चौहान हुए शामिल
सोशल मीडिया पर छाए तैमूर और जेह
तैमूर और जेह हमेशा से ही पपराज़ी के फेवरेट स्टारकिड्स रहे हैं। जहां तैमूर की शरारती मुस्कान फैंस को लुभाती है, वहीं छोटे जेह का मासूम चेहरा सबका दिल जीत लेता है। इन तस्वीरों में दोनों भाई बेहद क्यूट लग रहे हैं, और फैंस ने कमेंट सेक्शन में “Cutest brothers ever” और “Mini Nawabs” जैसे मैसेज लिखकर अपना प्यार जताया।

Read more: दिवाली पार्टी के लिए अपने घर पर दिखीं दीया मिर्जा
कैटरीना कैफ का भी आया रिएक्शन
करीना की इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी प्रतिक्रिया दी, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा कैटरीना कैफ के कमेंट ने। कैटरीना ने हार्ट-आई इमोजी डालकर करीना की पोस्ट पर अपना प्यार जताया, जो तुरंत वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे “ग्लैमरस मॉम्स का ब्यूटी बांड” कहकर सराहा।

करीना का सोशल मीडिया चार्म
करीना कपूर खान न केवल एक सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि इंस्टाग्राम पर भी अपनी फैमिली लाइफ की झलकियों से फैंस को जोड़े रखती हैं। चाहे तैमूर-जेह के मस्ती भरे पल हों या पति सैफ अली खान के साथ उनके ग्लैमरस वेकेशन पोस्ट — हर तस्वीर फैंस के लिए किसी ‘मूड बूस्टर’ से कम नहीं होती।

READ MORE: मुंबई में सोनाली बेंद्रे का ग्लैमर अंदाज़, ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर फैला सितारों का जलवा
करीना कपूर का यह फैमिली पोस्ट एक बार फिर साबित करता है कि ग्लैमर और फैमिली का बैलेंस उन्होंने बखूबी बना रखा है। वीकेंड की इन तस्वीरों ने न केवल सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया, बल्कि यह भी दिखाया कि करीना की जिंदगी के असली स्टार — तैमूर और जेह — हमेशा सबका ध्यान खींच लेते हैं।

Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
Photo Credit : Instagram/Kareena Kapoor Khan
