(एक्सक्लूसिव आर्टिकल | TV TODAY BHARAT)
TV TODAY BHARAT Exclusive : बॉलीवुड की तीन ग्लैमरस दिवास मौनी रॉय, दिशा पटानी और सोनम बाजवा ने हाल ही में एक स्टाइलिश और दिलकश गर्ल्स-डेट नाइट बिताई, जिसने सोशल मीडिया पर ताज़ा ग्लैमर की लहर दौड़ा दी। इस आउटिंग की खास तस्वीरें और रिकैप खुद मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा Girl friends are the best- test ! #datenight x (sic). यह वही अंदाज़ है, जिसमें मौनी अपनी पर्सनल लाइफ़ को चुलबुले और सहज अंदाज़ में सजाकर इंस्टाफैम के सामने परोसती रही हैं।
READ MORE: कपिल शर्मा ने कनाडा कैफ़े फायरिंग और धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख, कही बड़ी बात
मौनी और सोनम इस रात एक ही क्रीम-ह्यू फैशन में ट्विनिंग करती दिखीं सॉफ्ट, चिक और बिल्कुल ‘फैशन-फॉरवर्ड’। वहीं दिशा पटानी ब्लैक आउटफिट में अपने ट्रेडमार्क बोल्ड-एंड-ब्रीज़ी अंदाज़ में नज़र आईं खुले बाल, लाइट मेकअप और रिलैक्स्ड स्टाइल जो उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा बन चुका है। कैमरे के सामने इन तीनों का हल्का-फुल्का हंसी-मज़ाक और दोस्ताना ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने तस्वीरों को और भी जीवंत बना दिया।
READ MORE: दिलों और परदे पर राज करने वाले सिनेमा के महानायक को अंतिम सलाम
पोस्ट पर दिशा पटानी ने कमेंट किया—’They indeed are ♥ the best (sic).’ वहीं सोनम ने भी रेड-हार्ट, व्हाइट-हार्ट और पिंच्ड-फिंगर्स इमोजी के साथ अपना प्यार जताया। यह साफ दिखा कि मौनी-दिशा की बीएफएफ केमिस्ट्री में अब सोनम बाजवा की फ्रेश एनर्जी भी शामिल हो चुकी है। मौनी रॉय सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं और वह अपने इंस्टाफैम को लगातार अपनी ऑफ-स्क्रीन झलकियों से अपडेट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक नए शौक का खुलासा किया निटिंग। उन्होंने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘Apparently i knit now what about you? #sweetnovember’
READ MORE: करण जौहर लंदन में ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग में शामिल वैश्विक सिनेमा मंच पर भारतीय कहानी की गूंज
इस पोस्ट में वह कभी दिशा पटानी और कृष्णा श्रॉफ के साथ मस्ती कर रही थीं, तो कभी शहीर शेख के साथ बैक-टू-लेंस कैंडिड मोमेंट्स कैप्चर हुए। कुछ फ्रेम्स में वह बुक्स के साथ ‘मी-टाइम’ भी एंजॉय करती दिखीं बहुत ही सॉफ्ट, एस्थेटिक और रिलैक्स्ड वाइब्स के साथ।

वर्क फ्रंट की बात करें तो
मौनी इन दिनों मधुर भंडारकर की नई फिल्म ‘The Wives’ में बिज़ी हैं। इस फिल्म में सोनाली कुलकर्णी, अर्जन बाजवा और फ्रेडी दारूवाला भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आएंगे। यह प्रोजेक्ट अपने दिलचस्प कास्ट और भंडारकर की रियल-लाइफ टोन वाली फिल्ममेकिंग के लिए पहले से ही चर्चा में है। फिलहाल, बॉलीवुड की इस गर्ल गैंग की चैटर्स, उनकी दोस्ती का सहजपन, और उनके बीच की गर्मजोशी को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा ये सिर्फ ग्लैमरस स्टार्स नहीं, बल्कि रियल-लाइफ फ्रेंड्स भी हैं, जो अपनी लाइफ़ का असली हिस्सा अपने फैंस के साथ बांटना जानती हैं।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
