Yamuna Authority 87th Board Meeting : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की 87वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के समग्र विकास, निवेश आकर्षण और बुनियादी ढांचे के विस्तार को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव और प्राधिकरण के चेयरमैन दुर्गाशंकर मिश्र ने की। बैठक में CEO अरुणवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
read more: नीतीश सरकार के कामों पर बीजेपी सवार, मगर बेरोज़गारी और बदलाव की चाह ने बनाई नई लहर
बैठक में औद्योगिक, आवासीय और परिवहन संबंधी कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें सबसे महत्वपूर्ण रहा जेवर एयरपोर्ट से जुड़े एप्रोच रोड और मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब का विस्तार प्रस्ताव, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंच और बेहतर होगी। साथ ही टाउनशिप प्लानिंग, जलापूर्ति और सीवरेज नेटवर्क को लेकर भी कई सुधारात्मक कदम उठाए गए।
यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक सेक्टर-29, 32 और 33 में 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को मंजूरी दी। इस फैसले से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि क्षेत्र में निवेशकों की रुचि भी बढ़ेगी।
बैठक में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए भूमि मुआवजा और पुनर्वास नीति में सुधार पर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि जिन किसानों की भूमि औद्योगिक परियोजनाओं के लिए अधिग्रहीत की गई है, उन्हें शीघ्र ही उचित मुआवजा और पुनर्वास लाभ दिए जाएंगे।
इसके अलावा अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के तहत हजारों लाभार्थियों के लिए EWS और LIG वर्ग के फ्लैट निर्माण की गति तेज करने के निर्देश दिए गए। YEIDA की योजना है कि अगले 12 महीनों में इन योजनाओं का 80% कार्य पूरा कर लिया जाए।
यमुना प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन कॉरिडोर, सौर ऊर्जा पार्क और झील विकास योजना को भी मंजूरी दी। सेक्टर-21 और 28 में बड़े पैमाने पर हरित पट्टी विकसित की जाएगी। CEO अरुणवीर सिंह ने कहा , हमारा उद्देश्य विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाना है। नई योजनाओं से क्षेत्र न केवल निवेश के लिहाज से आकर्षक बनेगा, बल्कि रहने योग्य भी।
read more: पोलस्ट्रैट और चाणक्य दोनों ने माना NDA की होगी धमाकेदार वापसी
बैठक में ‘nvest Yamuna 2026’ नाम से एक नया निवेश अभियान शुरू करने की घोषणा भी की गई, जिसके तहत देश-विदेश के उद्योगपतियों को यमुना सिटी में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे प्रोजेक्ट्स पहले से ही निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
यमुना प्राधिकरण की 87वीं बोर्ड बैठक ने क्षेत्रीय विकास को नई दिशा दी है। औद्योगिक विस्तार, आधुनिक शहरी ढांचा और पर्यावरणीय सुधार जैसे निर्णयों से उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यमुना सिटी देश के प्रमुख औद्योगिक और आवासीय केंद्रों में से एक बनेगी।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
