Rahul Priyanka ka Tamil Nadu: असेंबली पोल को लेकर पॉलिटिकल टेम्परेचर तेज़ हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ने ग्राउंड पर उतरने से पहले स्ट्रेटेजी को और टाइट कर दिया है। पार्टी लीडरशिप ने अलायंस की बातचीत को स्पीड दी है, ताकि अपोज़िशन वोट स्प्लिट न हो और एक मज़बूत एंटी इनकंबेंसी नैरेटिव खड़ा किया जा सके। इसी बीच, सोर्स के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का तमिलनाडु विज़िट जल्दी पॉसिबल है। इस विज़िट को कांग्रेस का पॉलिटिकल रीसेट बटन माना जा रहा है।
READ MORE: कर्नाटक पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की, कांग्रेस पार्षद भी शामिल, ये है पूरा मामला?
अलायंस की बातचीत फास्ट-ट्रैक
कांग्रेस को पता है कि असेंबली पोल में अकेले रन रिस्की हो सकता है। इसी के लिए पार्टी ने रीजनल साथियों के साथ सीट शेयरिंग और कैंपेन कोऑर्डिनेशन पर सीरियस बातचीत शुरू कर दी है। फोकस क्लियर है कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, ग्राउंड लेवल कोऑर्डिनेशन और एक यूनिफाइड मैसेज। पार्टी लीडर मान रहे हैं कि अगर अलायंस मैथ सही बैठा, तो इलेक्टोरल मोमेंटम बन सकता है। बातचीत में विनेबिलिटी और कास्ट-कम्युनिटी इक्वेशन को प्रायोरिटी दी जा रही है।
READ MORE: कमजोर दौर के बाद अब Indian Stock Market में तेज़ रिटर्न की उम्मीद
TN का पॉलिटिकल सिग्नल
तमिलनाडु का पॉलिटिकल कैनवस हमेशा से नेशनल पॉलिटिक्स को डायरेक्शन देता रहा है। कांग्रेस यहाँ अपनी प्रेजेंस को शार्प करना चाहती है। राहुल-प्रियंका का प्रपोज्ड विजिट सिर्फ सिंबॉलिक नहीं होगा ग्राउंड मीटिंग्स, कैडर हडल्स और पब्लिक इंटरेक्शन से मैसेज दिया जाएगा कि कांग्रेस अलायंस के साथ स्ट्रॉन्ग कमबैक के मूड में है। स्टेट यूनिट को बूस्ट मिलेगा और सहयोगियों के साथ कोऑर्डिनेशन साफ तौर पर मजबूत होगा।
READ MORE: लिकटेंस्टीन से ब्रुसेल्स तक भारत की वैश्विक व्यापार रणनीति को नया मोमेंटम
राहुल का ग्राउंड गेम
राहुल गांधी का हालिया फोकस ग्राउंड कनेक्ट पर रहा है वॉक-द-टॉक पॉलिटिक्स। TN विज़िट के दौरान उनका स्ट्रेस यूथ, एम्प्लॉयमेंट और सोशल जस्टिस पर हो सकता है। पार्टी का मानना है कि राहुल का डायरेक्ट कनेक्ट अनडिसाइडेड वोटर्स को प्रभावित कर सकता है। ग्रासरूट वर्कर्स के लिए यह विज़िट मोराल बूस्टर होगा, क्योंकि लीडरशिप का ऑन ग्राउंड प्रेजेंस कैंपेन को एनर्जी देता है।
प्रियंका का विमेन आउटरीच
प्रियंका गांधी का विमेन आउटरीच और ऑर्गेनाइजेशनल पुश में रोल अहम माना जा रहा है। TN में सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स, विमेन लीडर्स और बूथ-लेवल वॉलंटियर्स के साथ इंटरेक्शन प्लान किए जा रहे हैं। मैसेज सिंपल होगा विमेन सेंट्रिक गवर्नेंस, सेफ्टी, और इकोनॉमिक पार्टिसिपेशन। पार्टी को लगता है कि महिला वोटर्स के बीच लगातार मैसेजिंग से साइलेंट स्विंग पॉसिबल है।
READ MORE: रात के अंधेरे में बुलडोजर, दिन के उजाले में सवाल, नदवी के सपोर्ट में हसन का तीखा वार
कांग्रेस का नैरेटिव
कांग्रेस का नैरेटिव मल्टी-लेयर्ड है महंगाई, बेरोजगारी, फेडरल बैलेंस और सोशल हार्मनी। अलायंस पार्टनर्स के साथ कॉमन टॉकिंग पॉइंट्स फाइनल किए जा रहे हैं ताकि मिक्स्ड सिग्नल न जाएं। कैंपेन लैंग्वेज हिंग्लिश–लोकल ब्लेंड में होगी, जो अर्बन सेमी अर्बन वोटर्स को अपील करे। डिजिटल पुश भी पैरेलल चल रहा है शॉर्ट वीडियो, रील्स और हाइपरलोकल कंटेंट के थ्रू।
अपोजिशन यूनिटी का टेस्ट
असेंबली पोल्स अपोजिशन यूनिटी का लिटमस टेस्ट बन गए हैं। कांग्रेस चाहती है कि अलायंस सिर्फ पेपर पर नहीं, ग्राउंड पर भी दिखे। सीट-शेयरिंग के बाद जॉइंट रैलियां और कोऑर्डिनेटेड वॉर रूम्स का प्लान है। यह अप्रोच वोट ट्रांसफर को आसान बना सकता है जो अक्सर इलेक्शन में डिसाइडिव होता है।
READ MORE: लग्ज़री, स्पीड और स्वदेशी टेक का ज़बरदस्त कॉम्बो, प्रीमियम स्लीपर बर्थ अब नींद भी रॉयल स्टाइल
कैडर को क्लियर मैसेज
पार्टी लीडरशिप ने कैडर को क्लियर इंस्ट्रक्शन दिए हैं नेगेटिव पॉलिटिक्स से दूर, इश्यू-बेस्ड कैंपेनिंग पर फोकस। TN विज़िट के टाइम इंटरनल मीटिंग्स में बूथ मैनेजमेंट, वोटर आउटरीच और पोलिंग-डे लॉजिस्टिक्स पर डिटेल डिस्कशन हो सकता है। गोल है लास्ट-माइल मोबिलाइज़ेशन।इलेक्शन कैलेंडर के हिसाब से टाइमिंग क्रिटिकल है। राहुल-प्रियंका का विज़िट प्री-पोल बज़ क्रिएट करेगा और अलायंस की बातों को पब्लिक कॉन्फिडेंस देगा। मीडिया ऑप्टिक्स के साथ ग्राउंड ऑप्टिक्स भी उतने ही इंपॉर्टेंट हैं कांग्रेस इसी बैलेंस पर काम कर रही है। अगर TN विज़िट फाइनल होता है, तो उसके बाद और स्टेट्स में ऐसे ही अलायंस ड्रिवन कैंपेन दिखेंगे। कांग्रेस का रोडमैप क्लियर है अलायंस को सेंटर स्टेज पर लाना, लीडरशिप विज़िबिलिटी बढ़ाना और वोटर इश्यूज़ को फ्रंट-फुट पर रखना। असेंबली इलेक्शन के इस फेज़ में कांग्रेस एक डिसाइसिव पुश के मूड में नज़र आ रही है।
READ MORE: IIT गुवाहाटी में गवर्नमेंट, एकेडेमिया और इंडस्ट्री, AI एरा के लिए ह्यूमन कैपिटल पर ग्रैंड मंथन
क्या हो सकता है आगे
असेंबली इलेक्शन से पहले कांग्रेस ने गियर्स चेंज कर दिए हैं। अलायंस की बातचीत तेज़ है, लीडरशिप विज़िबिलिटी है और तमिलनाडु से स्ट्रॉन्ग पॉलिटिकल सिग्नल देने की तैयारी चल रही है। राहुल-प्रियंका का प्रपोज़्ड विज़िट पार्टी के लिए मोमेंटम बिल्डर हो सकता है अब देखना यह है कि ग्राउंड पर यह स्ट्रेटेजी वोट्स में कैसे कन्वर्ट होती है।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
