Mamata Banerjee apologises to Lionel Messi: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को हुए हंगामे के कुछ ही मिनट बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और इस घटना की जांच के लिए एक समिति के गठन का ऐलान किया। इस कार्यक्रम में हजारों फुटबॉल प्रेमी मेसी की एक झलक पाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अव्यवस्था और कुप्रबंधन के कारण माहौल बिगड़ गया।
READ MORE: जनगणना 2027 को मंजूरी, कोपरा MSP में बढ़ोतरी और कोलसेतु नीति से उद्योगों को राहत
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि वह सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद हजारों खेल प्रेमियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी। वहां जो कुप्रबंधन देखने को मिला, उसने सभी को निराश किया।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं लियोनेल मेसी, सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए दिल से माफी मांगती हूं।’
ममता बनर्जी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाई जाएगी। इस समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस (रिटायर्ड) आशीम कुमार रे होंगे। समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पर्वतीय मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समिति घटना की विस्तार से जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जरूरी सुझाव देगी। उन्होंने एक बार फिर सभी खेल प्रेमियों से माफी दोहराई।
शनिवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम उस समय तनाव का केंद्र बन गया, जब नाराज फुटबॉल प्रशंसकों ने पानी की बोतलें फेंकीं, कुर्सियां उखाड़ दीं और पोस्टर-बैनर फाड़ दिए। यह कार्यक्रम अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की मौजूदगी को लेकर आयोजित किया गया था। सुरक्षा कारणों से मेसी को जल्द ही स्टेडियम छोड़ना पड़ा।
हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ लोग मैदान में घुस आए और वीआईपी गैलरी के पास आग लगाने की कोशिश भी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया। प्रशंसकों का गुस्सा इसलिए फूटा क्योंकि वे मेसी को ठीक से देख नहीं पाए। मेसी सुरक्षा घेरे और नेताओं से घिरे रहे और लगभग 20 मिनट में ही कार्यक्रम स्थल से निकल गए।
READ MORE: सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल के हीरक जयंती समारोह में राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का संदेश
मेसी इस समय भारत के तीन दिवसीय ‘GOAT टूर’ पर हैं। यह दौरा 13 से 15 दिसंबर के बीच कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में आयोजित किया गया है।
इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आईं। बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि खराब प्रशासनिक योजना के कारण मेसी को वापस जाना पड़ा और इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को लेनी चाहिए।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी आयोजकों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दर्शकों का गुस्सा जायज है। उन्होंने सवाल उठाया कि मेसी को सही तरीके से क्यों नहीं प्रस्तुत किया गया, गैलरी में बैठे दर्शकों को क्यों वंचित रखा गया और क्या इस आयोजन से कोलकाता की छवि को नुकसान नहीं पहुंचा। उनके अनुसार, खराब योजना और कुछ उपद्रवियों की वजह से पूरा शहर शर्मिंदा हुआ।
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
