Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के वीर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित किया और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और जनता की शांति के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों का बलिदान सदैव अमर रहेगा।
रजत जयंती पर विशेष सम्मान और नई घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी पुलिस कर्मियों को विशेष रजत जयंती पदक प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस बल को आधुनिक और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सीएम धामी ने यह भी बताया कि आने वाले तीन वर्षों में पुलिस आवासों के निर्माण के लिए हर साल 100 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। पुलिस कल्याण निधि की राशि को 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 3.5 करोड़ रुपये करने की घोषणा की गई।

READ MORE: सीएम नीतीश कुमार की हुंकार, महागठबंधन में उलझन बरकरार-बिहार की सियासत फिर करवट ले रही है
SDRF और आवासीय सुविधाओं का विस्तार
सीएम धामी ने बताया कि भवाली, नैनीताल, काण्डा, बागेश्वर, नैनीडांडा, पौड़ी, धुमाकोट, टिहरी, सतपुली और घनसाली में SDRF के लिए पांच नई बैरकें बनाई जा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में पुलिस भवनों के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि दी गई, जिनमें से 688 भवन निर्माणाधीन हैं और 120 नए आवासों का निर्माण जल्द शुरू होगा।
महिला सुरक्षा और स्मार्ट पुलिसिंग
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क और क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है ताकि महिलाओं से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के तहत पुलिस बैरकों, मैस और कार्यस्थलों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। साथ ही नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। पुलिस कर्मियों को अब कैशलैस चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

READ MORE: हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में दीपोत्सव और भजन संध्या का भव्य आयोजन, हजारों भक्तों ने लिया आनंद
पदोन्नति, सम्मान और प्रशिक्षण में पारदर्शिता
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मियों की पदोन्नति प्रक्रिया को समयबद्ध किया गया है। इस वर्ष 356 अधिकारी-कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई, जबकि 115 पदों पर प्रक्रिया जारी है। साथ ही 215 कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पदक और सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों को आधुनिक तकनीक और AI आधारित प्रशिक्षण के लिए अतिरिक्त धनराशि दी जा रही है। पीटीसी नरेंद्र नगर को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां साइबर सुरक्षा और डिजिटल जांच पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भर्ती और आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान
सीएम धामी ने बताया कि SDRF में एक नई कंपनी को मंजूरी दी गई है जिसके तहत 162 नए पद सृजित किए गए हैं। साथ ही उप निरीक्षक और 2000 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है। इस वर्ष 136 मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को नियुक्ति दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के लिए पुलिस विभाग में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती की व्यवस्था की गई है ताकि प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहन मिले।
जनसेवा और सुरक्षा में पुलिस का योगदान
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा में लगभग 4 करोड़ श्रद्धालुओं और चारधाम यात्रा में 50 लाख भक्तों की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका अद्वितीय रही है। वीआईपी कार्यक्रमों, राष्ट्रीय खेलों और आपदाओं के दौरान पुलिस ने जिस समर्पण और साहस का परिचय दिया है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।
साइबर अपराध और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आधुनिक युग में अपराध का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। चोरी, धोखाधड़ी, महिला अपराध, नशा तस्करी और साइबर अपराध बड़ी चुनौतियां बन चुकी हैं। राज्य सरकार ने इस दिशा में त्रिस्तरीय एंटी नारकोटिक फोर्स का गठन किया है। पिछले तीन वर्षों में 6199 नशा तस्करों की गिरफ्तारी हुई और 275 करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया गया। साथ ही साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त किया जा रहा है। पिछले वर्ष में 63 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पीड़ितों को लौटाई गई, जिससे जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन के लिए विशेष प्रशिक्षण और वर्कशॉप आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब पुलिस विभाग की वेतन, भत्ता, अवकाश और चिकित्सा प्रतिपूर्ति की प्रक्रियाएँ पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई हैं ताकि पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
समापन संदेश
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा —
“उत्तराखंड पुलिस राज्य की शांति, सुरक्षा और सेवा की सशक्त पहचान है। हमारे जवानों के त्याग और पराक्रम से आज जनता चैन से सो पाती है। सरकार हर संभव कदम उठाएगी ताकि हमारे पुलिस बल को आधुनिक तकनीक, बेहतर संसाधन और गरिमामय जीवन मिल सके।”
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
