Kapsad murder case Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित महिला सुनीता की हत्या और उसकी बेटी रूबी के अपहरण से जुड़े सनसनीखेज मामले में रविवार को कई बड़े और अहम घटनाक्रम सामने आए। यह मामला अब सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं बल्कि कानून व्यवस्था, पुलिस की रणनीति और न्यायिक प्रक्रिया का गंभीर परीक्षण है।
READ MORE: एक फोन कॉल से टूटी फरारी, बेटी के प्यार में मां की नृशंस हत्या का खुलासा
पारस सोम की कोर्ट में पेशी
रविवार शाम करीब 4:45 बजे मुख्य आरोपी पारस सोम को कड़ी सुरक्षा के बीच चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) की कोर्ट में पेश किया गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कोर्ट ने पारस सोम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद उसे मेरठ जिला जेल भेज दिया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में भीड़ भी जमा रही, लेकिन पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आई।
READ MORE: गायब प्रेमी जोड़ा, मरी हुई मां और बेशर्म चेहरे, पूरी कहानी जिसने हिला दिया देश
रूबी का बयान मामले की सबसे मजबूत कड़ी बना
इस पूरे मामले में सबसे अहम मोड़ तब आया जब ACJ II की कोर्ट में पीड़िता रूबी का बयान दर्ज किया गया। इस प्रोसेस को पूरी तरह से कॉन्फिडेंशियल रखा गया। पुलिस ने इतनी सटीक स्ट्रैटेजी अपनाई कि कोर्ट परिसर में मौजूद मीडिया और पॉलिटिकल पार्टियों के रिप्रेजेंटेटिव्स को इसकी भनक तक नहीं लगी। कोर्ट के अंदर करीब 50 मिनट तक रूबी के बयान रिकॉर्ड किए गए, जिन्हें सीलबंद लिफाफे में बंद करके जज को सौंपा जाएगा। पुलिस सूत्रों का मानना है कि रूबी की गवाही इस केस की रीढ़ साबित हो सकती है, क्योंकि आरोप है कि सुनीता की हत्या उसकी आंखों के सामने की गई थी।
READ MORE: पारस-रूबी सकुशल, लेकिन एक मां की कुर्बानी और बेजान चेहरों पर उठते सवाल
जॉइंट पुलिस एक्शन में अरेस्ट
शनिवार देर शाम मेरठ और सहारनपुर पुलिस की जॉइंट टीम ने हरिद्वार पुलिस की मदद से किडनैप हुई रूबी को रुड़की रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया। इस ऑपरेशन के दौरान मुख्य आरोपी पारस सोम को भी अरेस्ट कर लिया गया। यह एक्शन बहुत सेंसिटिव था, क्योंकि मामला कम्युनल टेंशन से जुड़ा था और कोई भी गलती हालात बिगाड़ सकती थी। बरामदगी के बाद से कपसाड़ गांव और आसपास के इलाकों में एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
READ MORE: मेरठ कपसाड पहुंचते ही संगीत सोम ने दिया कड़क बयान, गर्मा गई सियासत
मीडिया और पॉलिटिक्स से दूर रखी गई पेशी
रविवार को कोर्ट परिसर में नॉर्मल एक्टिविटीज़ चलती रहीं। मीडिया और राजनीतिक पार्टियों के लोग CJM कोर्ट के बाहर आरोपी की पेशी का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने सोच-समझकर रूबी को चुपचाप ACJM कोर्ट में पेश किया। बयान दर्ज होने के तुरंत बाद उसे सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी, खासकर तब जब मामला संवेदनशील सामाजिक और राजनीतिक तूल पकड़ रहा था।
मेडिकल जांच और आगे की जांच प्रक्रिया
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रूबी का जिला अस्पताल में मेडिकल जांच हो चुकी है। वहीं, पारस सोम का भी मेडिकल जांच होना है। SSP डॉ. विपिन ताडा ने साफ किया कि मामले की पूरी जांच के लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि इस घटना में किसी और व्यक्ति का कोई रोल तो नहीं है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि कोई भी तथ्य छूट न जाए।
गांव में तनाव, लेकिन पुलिस अलर्ट
कपसाड़ गांव में अभी भी तनाव का माहौल है। पुलिस प्रशासन शांति बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है और स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अफवाहों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है।
इंसाफ की तरफ बढ़ता केस
सुनीता मर्डर केस और रूबी किडनैपिंग केस अब एक अहम मोड़ पर आ गए हैं। एक तरफ मुख्य आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है, तो दूसरी तरफ पीड़िता के कॉन्फिडेंशियल बयान ने जांच एजेंसियों को एक मजबूत आधार दिया है। आने वाले दिनों में रिमांड, पूछताछ और चार्जशीट की प्रक्रिया तय करेगी कि इस जघन्य अपराध के लिए किसे और कितनी कड़ी सजा मिलती है। फिलहाल, पूरे राज्य की नजर इस मामले पर है और सभी की उम्मीदें न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ी हैं।
Follow Us: YouTube| Tv today Bharat Live | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
