Delhi Blast LIVE 2025: दिल्ली एक बार फिर दहशत में है। ऐतिहासिक लाल किला मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर-1) के पास सोमवार शाम एक तेज धमाके से इलाके में अफरातफरी मच गई। शुरुआती जांच में इसे आतंकी हमला माना जा रहा है।
धमाके की जगह और हालात
धमाका एक चलती कार में हुआ, जो लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी रफ्तार से चल रही थी। कार में आग लग गई और आसपास खड़ी 9 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। करीब 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जबकि फॉरेंसिक और NIA की टीमें जांच में जुट गई हैं।

शुरुआती जांच, आतंकी मॉड्यूल की आशंका
फॉरेंसिक टीम ने बताया कि ब्लास्ट के बाद कोई गड्ढा नहीं बना, और न ही किसी शव में कील या तार मिले।इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि यह साधारण विस्फोटक नहीं था, बल्कि कोई विशेष मिश्रण इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने जांच अपने हाथ में ले ली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई जगह रेड कर रही है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, यह वही आतंकी मॉड्यूल हो सकता है जिसके फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने की खबर कुछ घंटे पहले आई थी।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, सराय काले खां और इंद्रप्रस्थ मार्ग पर हाई अलर्ट जारी किया है। स्पेशल सेल की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं।
चश्मदीदों ने क्या कहा
स्थानीय दुकानदार राजधर पांडे ने बताया,’मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और नीचे भागा। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा इलाका हिल गया। ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। एक अन्य चश्मदीद यासीन ने कहा,’चलती गाड़ी में ब्लास्ट हुआ। कुछ ही सेकंड में कार आग के गोले में तब्दील हो गई।’
अस्पताल से अपडेट
एलएनजेपी अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अब तक 30 से ज्यादा घायलों को भर्ती कराया गया है। 6 की हालत गंभीर है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ मरीजों के शरीर पर आग और धुएं के निशान हैं लेकिन मेटल शेल या बॉल बेयरिंग नहीं मिले, जिससे साफ है कि यह कोई लो-इंटेंसिटी ब्लास्ट था।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर स्थिति की जानकारी ली। अमित शाह ने एनआईए और दिल्ली पुलिस को त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया —
‘दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा,
‘दिल्ली में हुए दुखद विस्फोट से गहरा सदमा लगा। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।’
जांच की दिशा
दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमाके में उच्च-स्तरीय विस्फोटक का उपयोग किया गया हो सकता है। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि ब्लास्ट के पीछे बड़ा नेटवर्क सक्रिय था जो दिल्ली-एनसीआर में कई महीनों से एक्टिव था। पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
राजधानी में इस तरह का धमाका देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा अलर्ट है।हालांकि सरकार ने कहा है कि जांच पूरी पारदर्शिता और तत्परता से होगी, लेकिन इस घटना ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या दिल्ली फिर किसी बड़ी साजिश के निशाने पर है?
Follow Us: YouTube| TV TODAY BHARAT LIVE | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
