Goa Night Club Fire Case: गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। 6 दिसंबर 2025 की देर रात उत्तर गोवा के अरपोरा गांव में स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में लगी भीषण आग ने 25 जिंदगियां लील लीं और करीब 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब क्लब में बॉलीवुड थीम पर एक बड़ी पार्टी चल रही थी और सैकड़ों लोग मौजूद थे। तेज संगीत, लाइटिंग और भीड़ के बीच अचानक आग फैलने से अफरातफरी मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब धुएं और आग की लपटों में घिर गया, जिससे कई लोग बाहर निकल भी नहीं पाए।
READ MORE: मेसी के इवेंट में अव्यवस्था मामले पर बाजेपी सख्त, सुवेंदु अधिकारी ने कही बड़ी बात, ममता परेशान !
इस मामले में अब जांच का फोकस सीधे क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स पर आ गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आग लगने के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों भाई भारत छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए थे। यही नहीं, उनके देश छोड़ने का पूरा घटनाक्रम जांच एजेंसियों के लिए बेहद चौंकाने वाला है। बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद, जब फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें क्लब में लोगों को बचाने में जुटी थीं, उसी दौरान लूथरा भाइयों ने देश से बाहर जाने की योजना बना ली।
जांच में सामने आया है कि 6 दिसंबर की रात करीब 11:45 बजे के आसपास आग की सूचना मिली। इसके कुछ ही समय बाद लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली से थाईलैंड जाने की तैयारी शुरू कर दी। 7 दिसंबर की तड़के 1:17 बजे उन्होंने MakeMyTrip ऐप के जरिए थाईलैंड के फुकेत के लिए टिकट बुक किया। यह वही समय था, जब क्लब के भीतर आग पर काबू पाने और घायलों को निकालने की कोशिशें जारी थीं। सुबह करीब 3 बजे दोनों भाई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और 5:30 बजे IndiGo की फ्लाइट 6E-1073 से फुकेत के लिए रवाना हो गए। यानी आग लगने के महज 6 से 8 घंटे के भीतर वे भारत से बाहर निकल चुके थे।
READ MORE: मेसी के कार्यक्रम में अव्यवस्था पर ममता बनर्जी की माफी, साल्ट लेक स्टेडियम हिंसा की जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक, लूथरा भाइयों में से एक के पास ब्रिटेन का दीर्घकालिक वीजा भी था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने किसी पश्चिमी देश की बजाय थाईलैंड जाने का फैसला किया। माना जा रहा है कि दोनों भाई एक साथ रहकर हालात पर नजर रखना चाहते थे। यह भी जानकारी सामने आई है कि आग लगने से करीब चार दिन पहले ही दोनों भाई अपने परिवार के साथ दुबई से भारत लौटे थे। दुबई यात्रा और फिर अचानक थाईलैंड भागने के फैसले ने जांच एजेंसियों के शक को और गहरा कर दिया है।
गोवा पुलिस ने शुरुआत से ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ लापरवाही, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और गैरकानूनी निर्माण जैसे कई आरोपों में केस दर्ज किया। प्राथमिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि नाइटक्लब में अग्नि सुरक्षा के जरूरी इंतजाम नहीं थे। फायर एनओसी, इमरजेंसी एग्जिट, फायर अलार्म और स्प्रिंकलर सिस्टम जैसे प्रावधान या तो अधूरे थे या ठीक से काम नहीं कर रहे थे। पार्टी के दौरान भीड़ तय क्षमता से कहीं ज्यादा थी, जिससे आपात स्थिति में लोगों के बाहर निकलने के रास्ते जाम हो गए।
अब ताजा जानकारी के मुताबिक, लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत लाया जा रहा है। उन्हें कल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां गोवा पुलिस पहले से मौजूद रहेगी और दोनों को एयरपोर्ट से ही कस्टडी में ले लिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली की एक अदालत में उन्हें पेश किया जाएगा, जहां गोवा पुलिस उनकी ट्रांजिट रिमांड मांगेगी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद दोनों भाइयों को गोवा ले जाया जाएगा, जहां उनसे इस पूरे मामले में गहन पूछताछ की जाएगी।
इस अग्निकांड ने न सिर्फ गोवा बल्कि पूरे देश में नाइट क्लबों और बड़े आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर इतने बड़े स्तर पर नियमों की अनदेखी कैसे की गई और प्रशासन की निगरानी कहां चूक गई। पीड़ित परिवारों का कहना है कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि सीधी आपराधिक लापरवाही का मामला है। उनका आरोप है कि अगर सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता और मालिक मौके पर मौजूद रहकर जिम्मेदारी निभाते, तो इतनी बड़ी त्रासदी टाली जा सकती थी।
इस मामले में सरकार और प्रशासन पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। लूथरा ब्रदर्स की गिरफ्तारी और भारत वापसी को इसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में जांच और पूछताछ से यह साफ होने की उम्मीद है कि आग कैसे लगी, सुरक्षा इंतजामों में कौन-कौन सी खामियां थीं और क्या इसमें किसी तरह की आपराधिक साजिश या जानबूझकर की गई लापरवाही शामिल थी। फिलहाल, पूरा देश इस बात पर नजर बनाए हुए है कि गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में न्याय कब और कैसे मिलता है।
Follow Us: YouTube| Tv today Bharat Live | Breaking Hindi News Live | Website: Tv Today Bharat| X | FaceBook | Quora| Linkedin | tumblr | whatsapp Channel | Telegram
